भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे इन 3 खिलाड़ियों के साथ BCCI ने खेला गंदा खेल, नहीं दिया न्यूजीलैंड दौरे में मौका

By Twinkle Chaturvedi On November 2nd, 2022
दीपक हुड्डा

BCCI:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीधा न्यूजीलैंड दौरा (NEW ZEALAND) करने के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पहले 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर बाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 31 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कर दी गई हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस दौरे का हिस्सा बनते हुए नजर नही आएंगे। हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान व ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया हैं।

काफी सारे होनहार खिलाड़ी हैं जिनको मौका दिया गया हैं। लेकिन इनसे भी कहीं ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों को BCCI ने नजरअंदाज किया गया हैं जो हिस्सा बनने के सबसे ज्यादा हकदार थे। आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी जगह न्यूजीलैंड दौरे के टी20 टीम में बनती थी।

1. पृथ्वी शॉ

भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ जिनका यह साल शानदार खेल के नाम पर शानदार चल रहा हैं। आईपीएल के बाद रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और साथ ही इंडिया-ए के लिए खेलते हुए इनका बल्ला विस्फोटक अंदाज में बोलते हुए नजर आया है। लेकिन दुख की बात यह है कि इतने कमाल के प्रदर्शन के अलावा इनको भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी का पूरा धाक नजर आ रहा है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी तरीके से पृथ्वी को नजरअंदाज करने का ही मन बना लिया हैं।

पृथ्वी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2020 में खेला था उसके बाद से वो टीम से गायब हैं। BCCI चेतन शर्मा ने यह आश्वासन तो दिया हैं कि पृथ्वी को जल्द मौका मिलेगा लेकिन जब आप इतने शानदार खिलाड़ी को ऐसे प्रदर्शन के बाद नहीं लेते और टीम में ऐसे खिलाड़ी को जगह दे रहें जो साल भर खेलने के बाद भी टीम में रहने के लायक नहीं हैं ऐसे में तो पूरी चयन समिति ही इन फैसलों के लिए जिम्मेदार हैं।

2. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई इस खिलाडॉ़ी ने अब तक कोई गलती नहीं की, एशिया कप 2022 में यह टीम की हिस्सा थे जहां इन्हें सिर्फ ए मैच खेलने का मौका मिला था और वह था पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी चटकाई थी। सात ही उन्होने उस मैच में 2 गेंद खेलकर दो चौके भी लगाए थे।

इतने शानदार मैच के बाद उन्हें वापस से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। वह टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है जो खिलाड़ी रिजर्व की सूची में हैं उसे बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड दौरे की टीम में नहीं चुना। रवि बिश्नोई की जगह टीम में बिल्कुल बनती थी। यह बिल्कुल एक खेल की तरह हैं जो बीससीआई (BCCI) ने रवि के साथ खेला हैं।

3. शार्दुल ठाकुर

भारतीय खिलाडी शार्दुल ठाकुर विकेट चटकाने और बल्ले से भी प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं। वह इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह मेन स्वकॉड का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन नेट बॉलर के रूप में वह मौजूद हैं। शार्दुल ठाकुर का वाइट बॉल क्रिकेट में धाक नजर आता हैं। वह वनडे मैचों में शानदार ही नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें टी20 में बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है।

शार्दुल ठाकुर भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम में टी20 खिलाड़ी के रूप में ज्यादा समय नहीं बिताया हैं। शार्दुल ठाकुर गेंद पुरानी होने के बाद कमाल करकते हुए नजर आते हैं साथ ही उनमें विकेट निकालने की भी क्षमता हैं भारतीय टीम में शार्दुल की जगह बनती थी।

Tags: न्यूजीलैंड दौरा, पृथ्वी शॉ, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर,