राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं BCCI, इन 3 होनहार खिलाड़ियों को बांग्लादेश दौरे में नजरअंदाज कर की बड़ी गलती

By Twinkle Chaturvedi On November 2nd, 2022
BCCI

BCCI:  भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का हिस्सा बनकर ट्रॉफी के लिए लड़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत काफी सारे द्विपक्षीय सीरीजों का हिस्सा बनने वाली हैं। वर्ल़्ड कप के ठीक बाद भारत न्यूजीलैंड दौरे (NEW ZEALAND TOUR) में वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

फिर उसके बाद 4 दिसंबर से बांग्लादेश का दौरा (BANGLADESH TOUR) करती हुई नजर आएगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जिसके लिए 31 अक्टूबर को टीम की घोषणा कर दी गई हैं।

इस दौरे में हमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको बीसीसीआई BCCI ने अपनी राजनिति के चलते टीम में जगह नहीं दी हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन जिनसे BCCI को क्या दिक्कत हैं ये किसी को नहीं पता। संजू जैसे खिलाड़ी वाइट बॉल में भारत को मैच जीतवाने की काबिलियत रखते हैं लेकिन तब भी उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जाता हैं। न्यूजीलैंड दौरे के टी20 टीम में संजू को जगह नहीं मिली हैं लेकिन वनडे सीरीज में मिली हैं।

लेकिन बांग्लादेश दौरे के वनडे सीरीज में संजू को बाहर कर दिया गया हैं, जो कि समझ से बाहर हैं संजू वनडे में भारत के लिए शानदार नजर आ रहे हैं। संजू की जगह पर टीम में ऋषभ पंत और ईशन किशन को विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया हैं। जबकि संजू इन दोनों ही बल्लेबाजों से ज्यादा अच्छा कर रहे हैं। संजू ने अब तक 10 वनडे मैचों में 294 रन भारत के लिए 73.5 के औसत और 106.1 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव जो इस वक्त भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। सूर्या वनडे फॉर्मेट में भी भारत के लिए शानदार खेल दिखाने की काबिलियत रखते हैं अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में सूर्या भारत के लिए काम आ सकते हैं। जिसके लिहाज से BCCI को अब सूर्या को वनडे में मौका देना होगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में सूर्या को आजमाने के लिए बांग्लादेश का यह दौरा अहम था लेकिन बीसीसीआई सूर्या को नजरअंदाज करते हुए नजर आई हैं।

बीसीसीआई (BCCI) रजत पाटिदार, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों के साथ जाते हुए नजर आई हैं जिनको खेलने का मौका मिलता टीम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से ना के बराबर हैं। BCCI को यहां पर सूर्या के ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें मौका देना चाहिए था।

3. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार इस वक्त टी20 क्रिकेट में भारत से सबसे शानदार गेंदबाज नजर आ रहे हैं। भुवी कुछ समय पहले लय से जूझते हुए नजर आए थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन्होने शानदार वापसी कर टीम को मैच जीतवाने का काम किया हैं। भारत को अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना हैं। जिसके लिए भारत को शानदार तेज गेंदबाजी अटैक चाहिए।

उस मामले में भुवी फिट बैठते हैं साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भुवी का प्रदर्शन शानदार था। अब समय था कि बीसीसीआई (BCCI) भुवी को मौका दे लेकिन वह भुवी जैसे गेंदबाज को नजरअंदाज करते हुए नजर आई हैं। भुवी ने अब तक 121 वनडे मैचों में 35.1 की औत, 5.08 की इकॉनमी से 141 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव,