BCCI ने एशियन गेम्स को लिया हल्के में, टीम इंडिया के इस फ्लॉप आलराउंडर को बनाने जा रही कप्तान

By Sameeksha dixit On July 13th, 2023
BCCI

BCCI: इन दिनों वेस्ट इंडीज का दौरा शुरू हो चुका है. वेस्ट इंडीज के इस दौरे सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. इसके पीछे का कारण है आगामी वर्ल्ड कप. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है उसके परिपेक्ष से ये टीम इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा होने वाली है. साथ में यह भी बताया जा रहा है की, अब BCCI एशियन गेम्स को लेकर ढीला रवैया दिखा रही है. एक फ्लॉप आलराउंडर को कप्तान बनाने जा रही है. आइए आपको बताते हैं की एशियन गेम्स में क्या होने वाला है.

BCCI के इस फैसले से नाराज हो सकते हैं बाकी खिलाड़ी, टीम को लेकर ये रवैया नहीं आया पसंद

वैसे तो एशिया कप, वेस्ट इंडीज का दौरा और वर्ल्ड कप की वजह से एशियन गेम्स का नाम कहीं छुप गया है. हर कोई जानना चाहता है की आखिर एशियन गेम्स को लेकर BCCI इतनी लापरवाह क्यों नज़र आ रही है.

बता दें की, आगामी एशियन गेम्स में कुणाल पांड्या कप्तान बन सकते हैं.  कुणाल पांड्या को BCCI ने आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी करते हुए देखा था. केएल राहुल के बाहर होने के उन्होंने ही टीम की कप्तानी संभाली थी. वहीं क्रुनाल की कप्तानी के अंदर पृथ्वी और दीपक हुड्डा को भी मौका मिल सकता है.

ऐसी हो सकती हैं एशियन गेम्स के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी एशियन गेम्स के लिए अभी अधिकारिक तौर पर टीम का एलान नहीं किया गया है. लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसमें आईपीएल खेल चुके कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. ऐसी हो सकती हैं एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया-

पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, दीपक हूडा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, हर्षित राणा,यश ठाकुर, मोहित शर्मा

 

ये भी पढ़े: T20 WORLD CUP: श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा हुए चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर, मुश्किल हुई एशियाई चैंपियन की राह

Tags: एशियन गेम्स, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ,