BCCI की वार्षिक जनरल मीटिंग में भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम सहित WOMEN’S IPL को लेकर लिए गए अहम फैसले, जानें सारी अपडेट

By Twinkle Chaturvedi On October 18th, 2022
BCCI की वार्षिक जनरल मीटिंग में भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम सहित वूमेंस आईपीएल को लेकर लिए गए अहम फैसले, जानें सारी अपडेट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने आज 18 अक्टूबर को में हुए एनव्ल जनरल मीटिंग (AGM) में काफी सारी चीजों पर फैसले लिए हैं। इस मीटिंग में बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट सहित अन्य सभी पदों के नाम पर मुहर लग गई हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं जय शाह (JAY SHAH) अब भी बीसीसीाई (BCCI) के सेक्रेटरी के पद पर कार्य करते हुए नजर आएंगे। आइए हम आपको आज जनरल मीटिंग में हुए सारे फैसलों के बारे में बताते हैं-

91वें जनरल मीटिंग में लिए गए यह अहम फैसले

आज 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) की 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में आज सबसे पहले बीसीसीआई के विभिन्न पदों के संभालने वाले सदस्यों के नाम पर मुहर लग गई हैं।

  1. बीसीसीआई का विभिन्न पद यह दिग्गज संभालते हुए नजर आएंगे-

प्रेसिडेंट–   रोजर बिन्नी (ROGER BINNY)

उपाध्यक्ष–   राजीव शुक्ला (RAJIV SHUKLA)

सेक्रेटरी – जय शाह (JAY SHAH)

जॉइंट सेक्रेटरी–  देवजीत साकिया (DEVJIT SAIKIA)

ट्रेजर – आशीष शेलर (ASHISH SHELOR)

2.  एमकेजे मजूमदार (MKJ MAJUMDAR) एपेक्स काऊंसिल ऑफ बीसीसीआई का जिम्मा संभालते दिखेंगे।

3. अरूण सिंह धूमल (ARUN SINGH DHUMAL) और अविशेक डालमिया (AVISHEK DALMIA) आईपीएल (इंडियान प्रीमियर लीग) की संभालेंगे बागडोर।

4. 2021-22 के वित्त वर्ष का लेखा-जोखा जनरल बॉडी द्वारा पास कर दिया गया हैं। साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट को भी जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी हैं।

5. भारतीय सीनियर पुरूष टीम के भविष्य टूर प्रोग्राम 2023-2027 और महिला सीनियर भविष्य टूर प्रोग्राम जो 2022-2025 तक रहेगा उसे बीसीसीआई की जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी हैं।

BCCI ने वूमेंस आईपीएल को भी दे दी मंजूरी

सौरव गांगुली के कार्यकाल में ही वूमेंस आईपीएल की नींव रखी गई थी। यह लीग अगले साल 2023 में भारत में शुरू होगा जिसे लेकर नए अपडेट सामने आते रहते हैं। आज हुई जनरल मीटिंग में बीसीसीाई (BCCI) ने वूमेंस आईपीएल को मंजूरी दे दी हैं।

6. बीसीसीआई जनरल बॉडी ने वूमेंस आईपीएल 2023 को मंजूरी दे दी हैं।

 

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, रोजर बिन्नी, वूमेंस आईपीएल,