IND vs NZ: बीसीसीआई ने दोनों सीरीज के लिए टीम की घोषित, पृथ्वी शॉ सहित इन खिलाड़ियो की चमक गई किस्मत

By Adeeba Siddiqui On January 16th, 2023
भारतीय स्क्वाड

भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपनी सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है. पहले दोनो देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी20 सीरीज. बीसीसीआई ने दो दिन पहले इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी से होगा. टी20 सीरीज के किए कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है वहीं वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे.

इस खिलाड़ी को आखिरकार मिली जगह

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे. पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन लंबे समय से बेहतरीन बना हुआ है लेकिन फिर भी उन्हें इग्नोर किया जा रहा है. लेकिन अब हाल में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड की ऐलान में इस खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.

पृथ्वी शॉ का इंतजार और उसकी मेहनत रंग लाई है. पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. पृथ्वी शॉ के साथ ही न्यूजीलैंड के टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी गई है. वहीं वनडे सीरीज में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है और साथ ही केएस भरत को पहली बार मौका दिया गया है.

ये खिलाड़ी नहीं होगा सीरीज का हिस्सा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं जिसके पीछे की वजह उनकी चोट है. जसप्रीत बुमराह की चोट फिलहाल एकदम से ठीक नहीं हुई है इसी के चलते उन्हें उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी सीरीज की स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह को हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जगह दी गई थी लेकिन इस मैच में एक बार फिर उन्हें पीठ में तकलीफ की शिकायत हुई जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गए.

IND vs NZ: दोनों सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

वनडे सीरीज का भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

टी20 सीरीज का भारतीय स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

Tags: IND vs NZ, पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई,