IND vs BAN: दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ो ने किया निराश! बांग्लादेशी बॉलरो के सामने 314 रनो पर घुटने टेके, पंत- अय्यर ने बचाई इज्जत

By Tanu Chaturvedi On December 23rd, 2022
टीम इंडिया

बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत ने सीरीज ने दूसरे मैच में टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट सुबह 9 बजे से खेला जा रहा है। इस सीरीज में बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक और तस्कीन अहमद को मौका दिया गया। इस मैच में भारत की ओर से सीरीज के पहले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में जगह दी गई। इस मैच में टीम इंडिया से जितनी उम्मीद थी, उतना परफॉर्मेंस खिलाड़ी नहीं कर पाए।

इस सीरीज के पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया इस सीरीज में 314 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं बांग्लादेश की टीम मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम 7/0 पर बल्लेबाज़ी कर रही है।

मैच के दूसरे दिन भारत ने बनाए 314 रन

पहली पारी में भारत ने 314 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सिराज को नुरुल हसन के हाथों स्टंप आउट करा टीम इंडिया की पारी खत्म की। सिराज ने 15 गेंद में सात रन बनाए। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी 87 रन की बढ़त ले ली है। अब बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में पहले इस बढ़त को खत्म करेगी। इसके बाद टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर रखने की कोशिश करेगी।

ऐसा रहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पहली पारी की बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 159 रन की साझेदारी की। इस पारी में पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। इस पारी में भारत को ऋषभ पंत के आउट होने से नुकसान का सामना करना पड़ा। ऋषभ के आउट होने के बाद 6 ओवर में टीम केवल 62 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम बांग्लादेश के के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। वहीं तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, बांग्लादेश सीरीज, श्रेयस अय्यर,