BAN vs ZIM: मैच में आख़िरी बॉल पर “No Ball” का VIDEO देखा क्या? जब हाँथ मिला कर बाहर जा चुके सभी खिलाडियों को थर्ड अंपायर ने वापस बुलाया

By Akash Ranjan On October 30th, 2022
BAN vs ZIM : बांग्लादेश और जिम्बाब्वे मैच में आख़िरी बॉल पर "No Ball" का VIDEO देखा क्या? जब हाँथ मिला कर बाहर जा चुके सभी खिलाडियों को थर्ड अंपायर ने वापस बुलाया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का 28वां मुकाबला आज यानी रविवार 30 अक्टूबर को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM)के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान (The Gabba) पर खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh Team) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये।

जिसके जवाब में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने 4 रनो से मैच को जीत लिया है। लेकिन इस मैच के आख़िरी बॉल पर एक गजब का किस्सा हुआ जब हाँथ मिला कर बाहर जा चुके सभी खिलाडियों को थर्ड अंपायर ने वापस मैदान पर बुला लिया। क्या है पूरा माजरा आइये जानते है वीडियो के ज़रिये।

ऐसा हुआ था आखिरी गेंद पर ड्रामा

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले के दौरान आखिरी गेंद तक रोमांच चला। और आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा। क्रिकेट में ऐसा आपने शायद ही देखा हो। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 के इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) सामने थे। गेंदबाज मुसादिक हुसैन पर दबाव था।

उनकी गेंद पर बल्लेबाज ने पूरा बल्ला घुमाया। गेंद उनके बल्ले को मिस करती हुई विकेटकीपर नुरुल हसन के दस्तानों में गई। उन्होंने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर दीं, लेकिन उनकी गलती ने मैच को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। दरअसल, नुरूल हसन ने ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टंप किया और बांग्लादेश की टीम को लगा कि मैच उसने अपने नाम कर लिया।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी भी खुद को आउट मान चुके थे, लेकिन रिव्यू में मामला पलट गया। नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा। इस कारण उसे नो-बॉल करार दिया गया। खिलाड़ियों को अंपायर ने फिर से मैदान पर बुलाया। मोसादेक हुसैन की गेंद ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए फ्री-हिट थी, लेकिन वह बल्ले को गेंद से लगा भी नहीं पाए। इस तरह बांग्लादेश ने रोमांचक मैच को तीन रन से अपने नाम कर लिया।

यहाँ देखें वीडियो

Tags: "No Ball", टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे,