BAN vs ZIM : टी20 वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मैच में 4 रनो से जीता बांग्लादेश, पाकिस्तान को हारने वाली जिम्बाब्वे का टुटा सपना

By Akash Ranjan On October 30th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मैच में 4 रनो से जीता बांग्लादेश, पाकिस्तान को हारने वाली जिम्बाब्वे का टुटा सपना

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का 28वां मुकाबला आज यानी रविवार 30 अक्टूबर को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान (The Gabba) पर खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh Team) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये।

जिसके जवाब में जिम्बाब्वो (Zimbabwe Team) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने 4 रनो से मैच को जीत लिया है।

बांग्लादेश की पारी, 20 ओवर में 150/7

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वहीं शुरुआत में सौम्य सरकार जल्दी ही आउट हो गए। वहीं इसके बाद शांतो और लिटन दास ने कुछ हद तक मुकाबले को आगे ले जाने की कोशिश की लेकिन लिटन भी आउट हो गए। फिर क्रीज पर शांतो का साथ देने आए कप्तान शाकिब हसन ने कुछ हद तक पारी को संभाला।

शाकिब ने शांतो के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन शाकिब के विकेट के बाद शांतो भी 71 रन की शानदार पारी खेलते हुए शिकंदर रज़ा से नहीं बच पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद 20 ओवर के खत्म होते होते बांग्लादेश टीम 7 विकेट गंवाने के साथ महज 150 रन ही बना पाई।

जिम्बाब्वे की पारी, 20 ओवर में 147/8

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। तस्कीन अहमद ने वेस्ले मधेवेरे को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। मधेवेरे एक चौका लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। उनके बाद मिल्टन शुंबा क्रीज पर उतरे। जिम्बाब्वे को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने टीम के लिए दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को विकेटकीपर नूरुल हसन के हाथों कैच कराया।

एर्विन सात गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद सीन विलियम्स क्रीज पर आए। अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने पारी के छठे ओवर में कहर बरपा दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर मिल्टन शुम्बा को आउट किया। शुम्बा 15 गेंद पर आठ रन बनाकर शाकिब अल हसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा क्रीज पर उतरे। वह तीन गेंद पर खाता नहीं खोल सके और ओवर की पांचवीं गेंद पर आफिफ हुसैन को कैच थमा बैठे।

BAN vs ZIM : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

बांग्लादेश प्लेइंग- XI- सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), यासिर अली, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।

जिम्बाब्वे प्लेइंग-XI-  क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, रेजिस चकबवा (विकेटकपीर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा।

Tags: गाबा मैदान, टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे,