IND vs BAN: शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल के रेस में मजबूत की स्थिति

By Aditya tiwari On March 22nd, 2022
भारतीय टीम

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप 2022 (WOMEN WORLD CUP 2022) में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का सफर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है. जहाँ पर टीम को मजबूत न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर मिताली राज (MITHALI RAJ) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी में 50 ओवर खेलकर 229 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 119 रन ही बना पाई और 110 रनों से मैच हार गई.

भारतीय टीम ने दिया 230 रनों का लक्ष्य

YASTIKA BHATIA

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को अच्छी शुरूआत मिली. स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने जहाँ पर 30 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में 42 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए यस्तिका भाटिया (YASTIKA BHATIA) ने 50 रनों की बेहद अहम पारी खेली. लेकिन उसके बाद कप्तान मिताली राज (MITHALI RAJ) अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

जबकि शानदार फ़ॉर्म में चल रही उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मात्र 14 रन ही जोड़े. अंत में ऋचा घोष (RICHA GHOSH) ने 26 रन बनाए तो वहीं पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. जबकि स्नेह राना (SNEH RANA) ने भी 27 रन जोड़े. जिसके कारण ही भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 229 रन बनाने में सफल रही. बांग्लादेश के लिए नहीदा अख्तर ने 2 विकेट तो वहीं रितु मोनी ने भी 3 विकेट अपने नाम किया है.

बांग्लादेश को मिली 110 रनों से हार

मिताली राज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए मुर्शिदा खातून (MURSHIDA KHATUN) ने 19 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टॉप ऑर्डर का पिच पर समय नहीं बिता सका. निचले क्रम में खेलने उतरी सलमा खातून (SALMA KHATUN) ने 32 रन बनाए तो वहीं लता मंडोल ने भी 24 रन बनाए. जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम ने 119 रन बनाए.

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए स्नेह राना ने 4 विकेट झटके तो वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ (RAJESHWARI GAYAKWAD) ने भी 1 विकेट हासिल किया. जबकि पूजा वस्त्राकर ने 2 तो वहीं पूनम यादव ने भी 1 विकेट चटकाए. दिग्गज झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) ने भी 2 विकेट झटका.  जिसके कारण ही भारतीय टीम मैच 110 रनों से जीत गई. इस जीत के बाद भारत सेमीफाइनल के रेस में आगे हुआ है.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज,