BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रवींद्र जडेजा की हुई वापसी तो इस IPL स्टार को पहली बार मिला मौका

By Akash Ranjan On October 31st, 2022
BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रवींद्र जडेजा की हुई वापसी तो इस IPL स्टार को पहली बार मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया (TEAM INDIA) का ऐलान आज यानी 31 अक्टूबर को कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) दिसम्बर,2022 में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करेगी। ख़ास बात है कि साल 2019 यानी लगभग तीन साल के अंतराल के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

वहीं इस सीरीज में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (RAVINDER JADEJA) की वापसी हुई है, और आईपीएल 2022 में घातक प्रदर्शन करने वाले एक गेंदबाज को मौका मिला है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) संभालेंगे। भारत बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से शुरू होने वाले सीस दौरे पर 3 वनडे और दो मैच टेस्ट मैच खेलेगा।

टीम इंडिया में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी

एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के ऑलरांउडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी होने जा रही है। हाल ही में उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते उन्हें एशिया कप मध्य में छोड़ना पड़ा था और फिर टी20 विश्व कप 2022 को भी सम्पूर्ण रूप से अलविदा कहना पड़ गया था।

तत्कालीन रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा को लगभग 5 महीने का आराम करने की सलाह दी गई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर वनडे टीम के साथ जुडने के लिए तैयार है।

IPL स्टार यश दयाल को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार नेशनल टीम की ओर से बुलावा आया है। इस साल वह आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। जहां उन्होंने कुछ निर्णायक योगदान से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और विजय हजारे में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय है। घरेलू क्रिकेट में दयाल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, अपने लिस्ट-ए करियर में अभी तक उन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं।

बांग्लादेश वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

Tags: टीम इंडिया, बांग्लादेश, रवींद्र जडेजा,