IND vs BAN: जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने वायुसेना छोड़ने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी, वायरल वीडियो ने जीत लिया दिल

By Tanu Chaturvedi On December 25th, 2022
केएल राहुल

बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया की जीत के बाद मैच की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को जीत की ट्रॉफी से नवाजा गया। 22 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट सुबह 9 बजे से खेला गया था।

केएल राहुल ने सौरभ कुमार को सौंपी ट्रॉफी

केएल राहुल को जीत के बाद ट्रॉफी दी गई थी, इसके बाद राहुल ने ट्रॉफी सौरभ कुमार के हाथों में सौंपी थी। जिन्होंने वायुसेना की नौकरी छोड़ने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सभी फैंस के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस पूरी सीरीज में केएल राहुल की पारी बहुत ही निराशाजनक रही है।

ऐसा रहा था सीरीज में टीम का परफॉर्मेंस

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में दूसरे दिन मेहमान टीम भारत 314 रन बना दिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन 231 रन पर ढेर हो गई थी। जिस वजह से मेहमान भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 145 रनो का लक्ष्य मिला। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने विकेट खोकर 145 रन बना लिए है, जिसका मतलब भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया है। सिर्फ इस मैच को ही नहीं बल्कि अब सीरीज को भी 0-2 से जीत लिया है।

श्रेयस अय्यर और रविचंद्नन अश्विन ने खेली मैच जिताऊ पारी

भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 42 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 29 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी।

Tags: केएल राहुल, बांग्लादेश सीरीज, श्रेयस अय्यर,