BAN vs AFG: एशिया कप के बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच में क्या बारिश करेगी बेडा ग़र्क़? जानिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On August 30th, 2022
BAN vs AFG: एशिया कप के बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच में क्या बारिश करेगी बेडा ग़र्क़? जानिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के तीसरे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच मंगलवार यानी 30 अगस्त को भिड़ंत होगी। ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं अपने पहले मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Team) को हराकर जीत से शुरुआत करने वाली अफगान टीम अपने अगले चरण में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

वहीं अगर वे ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि बांग्लादेश उनके लिए बड़ी बाधा बनेगा। फिलहाल आइये जानते है दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम की क्या भूमिका होने वाली है।

एशिया कप बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौसम रिपोर्ट

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच मुकाबले के दिन मौसम एकदम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शारजाह में रात का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की औसत गति 28 किमी/घंटा होगी, जबकि आर्द्रता 37 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

एशिया कप में बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच होगी कांटे की टक्कर


श्रीलंका के खिलाफ अफगान टीम के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर अफगानी गेंदबाजों ने सबको चौंका दिया। मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की नेतृत्व वाली टीम बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में और मजबूत होना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश टीम के सीनियार खिलाड़ियों और खासतौर पर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे वो विपक्षी टीम के गेंदबाजों से पार पा सकें।

बता दें कि, महामदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और शाकिब एक साथ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। बल्लेबाज बारबार फेल हो रहे हैं जबकि गेंदबाजों के कंधों पर पूरे मुकाबले का दारोमदार आ जाता है। अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश चाहेगा कि उसके सीनियर खिलाड़ी आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करे।

एशिया कप में बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान की प्लेइंग XI

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, सब्बीर रहमान, अनामुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन।

अफगानिस्तान: नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जनात।

Tags: एशिया कप 2022, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान, मौसम रिपोर्ट, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम,