PAK vs NZ: “फाइनल पर सारा ध्यान हैं”- सेमीफाइनल जीतते ही बाबर आजम ने ट्रॉफी जीतने की दिखाई ललक, कह डाली बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On November 9th, 2022
बाबर आजम

बाबर आजमः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के बीच सिडनी (SYDNEY) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों बोर्ड पर लगाए थे। जिसे पाकिस्तान ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं।

पाकिस्तान जिसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था उस टीम ने दहाड़ मारकर फाइनल में एंट्री ले ली हैं। इस शानदार प्रदर्शन के सबसे ज्यादा हकदार बाबर आजम हैं जिन्होने टीम को आत्मविश्वास दिया। फाइनल में पहुंचने के बाद बाबर आजम (BABAR AZAM) का क्या कहना हैं आइए जानते हैं।

यह भी पढ़े- PAK vs N;हम संघर्ष कर रहे थे और लोग;- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान की आवाम को लेकर बड़ी बात बोल गए मोहम्मद रिजवान

तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया- बाबर आजम

बाबर आजम जिनका फॉर्म एशिया कप 2022 से ही चिंता का विषय बना हुआ था। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का जिम्मा सारा बाबर पर ही फूटता हुआ नजर आ रहा था लेकिन बाबर आजम ने जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब निराश नहीं किया। आज बाबर आजम ने 42 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली उनकी यह पारी टीम के जीत की नींव थी।

मैच जीतने के बाद बाबर आजम फैंस को धन्यवाद देते हुए नजर आए हैं। फाइनल में पहुंचने के बाद बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा-

“भीड़ को धन्यवाद। हमें लगता है कि हम घर पर खेल रहे हैं। पहले 6 ओवरों में गेंद से अच्छी शुरुआत मिली. बाद में गेंद अच्छी तरह से नहीं आई। तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने जाने से पहले योजना बनाई थी कि हम पावरप्ले का उपयोग करेंगे।”

फाइनल पर ध्यान देंगे- बाबर आजम

पाकिस्ता ने जिस तरीके से अपने ऊपर भरोसा दिखाकर फाइनल में एंट्री मारी हैं उससे टीम को हौसले काफी ज्यादा बुलंद है। अब दूसरा फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा जिसका विजेता ही पाकिस्तान से भिड़ेगा। आज मोहम्मद हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया हैं। उनकी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी आज टीम के काफी काम आयी हैं। बाबर आजन ने आगे मोहम्मद हैरिस और फाइनल मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा-

“वह युवा है और अपनी आक्रामकता (हैरिस) दिखा रहा है। वह बहुत अच्छा खेल रहा है। हम इस पल का आनंद लेने जा रहे हैं। लेकिन साथ ही फाइनल पर ध्यान दें।”

यह भी पढ़े- PAK vs NZ: कहा था उंगली मत करो देख लिया- बाबर-रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को दिलवाया फाइनल का टिकट, फैंस ने ठोका सलाम

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बाबर आजम,