IND vs SL: प्लेयर ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल ने राहुल-रोहित के बजाय इस खिलाड़ी को दिया सफलता का श्रेय, खोल दिया सबके राज

By Tanu Chaturvedi On January 8th, 2023
अक्षर पटेल

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी अक्षर पटेल रहे। आपको बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने 228 रनों की पारी 5 विकेट के नुकसान पर खेली और श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट दिया। जवाबी पारी में श्रीलंका ने 137 रन बनाए और आउट हो गई।

टीम इंडिया को 91 रनों से तीसरी टी20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया की जीत के पीछे सूर्यकुमार यादव का शानदार शतक है। सूर्या ने 51 गेंदों पर 112 रन बनाए। आइए आपको बताते हैं मैच खत्म होने के बाद क्या बोले अक्षर पटेल….

अक्षर पटेल ने मैच के बाद कही ये बात

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज से नावाजा गया। इसके बाद अक्षर पटेल ने कहा कि

“मुझे खुशी है कि मैं बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सका। इस सीरीज के लिए कुछ अलग नहीं किया, बस कप्तान ने मुझे डगआउट में काफी आत्मविश्वास दिया। वह मुझे खुलकर खेलने के लिए कहते हैं। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि उनका सपोर्ट मेरे साथ है। हम टीम मीटिंग के दौरान बहुत सी योजनाएं बनाते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें गलत हो जाती हैं और मैं सिर्फ अपनी योजनाओं को सही तरीके से करने पर ध्यान देता हूं।”

अक्षर ने टी20 सीरीज में खेला ऐसा खेल

28 वर्षीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेम खेला। इस सीरीज में कुल 117 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी हासिल की। बात करें तीसरे टी20 मुकाबले की तो उन्होंने महज 9 गेंदों पर 233.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 21 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने कुसल मेंडिस को आउट कर टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाई। हालांकि उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐसा रहा परफॉर्मेंस

टीम इंडिया के लिए शुरुआती पारी कुछ खास नहीं रही। ईशान किशन पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया। उन्होंने 35 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने 53 गेंदो पर 111 रनों की साझेदारी की। गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और दीपक भी 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर 112 रनों का पारी खेली। अक्षर पटेल ने 9 गेंदो पर 21 रन बनाए टीम इंडिया का स्कोर 228 रन पर पहुंच गया।

 

 

Tags: अक्षर पटेल, टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या,