ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, मोहम्मद शमी के बाद अब यह तेज़ गेंदबाज़ भी हुआ बाहर

By Akash Ranjan On September 18th, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, मोहम्मद शमी के बाद अब यह तेज़ गेंदबाज़ भी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया (Team India) ने बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की वापसी के बाद राहत की सांस ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना संक्रमण के चलते सीरीज से बाहर हो गए। वहीं टीम इंडिया में इंजरी का सिलसिला जारी है। शमी के बाद एक और तेज गेंदबाज इंजरी चलते इस सीरीज से बाहर हो गया है।

नवदीप सैनी इस वजह से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही अपने ट्विटर हैंडल से नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के चोटिल होने की जानकारी दी है। सैनी फ़िलहाल घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेल रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम का हिस्सा हैं। बीसीसीआई की जानकारी के मुताबिक नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को हैमस्ट्रिंग के चलते बीच मैच से बाहर जाना पड़ा था। उनकी जगह सेलेक्टर्स ने ऋषि धवन को टीम में शामिल किया है।

मोहम्मद शमी भी हुए बाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आगामी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही उन्हें फिर से एक बार टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ गया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोविड संक्रमित हो चुके हैं।

इस कारण वो पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि शमी की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों की माने तो शमी को उमेश यादव (Umesh Yadav) ने रिप्लेस किया है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, मोहम्मद शमी,