ICC के स्लो ओवर रेट नियम से परेशान हैं सारी टीमें, लेकिन आस्ट्रेलिया ने ढूंढ ली तरकीब, वायरल हुआ वीडियो

By Twinkle Chaturvedi On October 20th, 2022
ICC के स्लो ओवर रेट से परेशान हैं सारी टीमें, लेकिन आस्ट्रेलिया ने ढूंढ ली तरकीब, वायरल हुआ वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में शुरू हो चुका हैं। आईसीसी (ICC) अपने नियमों को लेकर बहुत ही ज्यादा सख्त हैं, वह मैचों को सही समय से कराने के पीछे हमेशा अडग रहती हैं अगर टीमें मैच सही समय से खत्म नहीं कर पाई तो इसके खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता हैं। हमने कई बार टीमों को स्लो ओवर रेट के चलते हर्जाना भरते हुए देखा हैं। लेकिन अब आस्ट्रेलिया ने इससे निपटने के लिए एक तरकीब सोच ली हैं। आस्ट्रेलिया ने समय बचाने और मैच को सही समय से खत्म करने का एक रास्ता ढूंढ निकाला हैं।

आस्ट्रेलिया ने सोची एक तरकीब

टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने से पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही थी । इस सीरीज के आखिरी मैच में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया था। जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब आस्ट्रेलिया टीम की सपोर्ट स्टॉफ बाऊंड्री के बाहर तैनात खड़े थे। जिसका कारण अब जाकर सामने आया हैं।

दरअसल आस्ट्रेलिया टीम ने ऐसा समय बचाने के लिए किया था जब गेंद बाऊंड्री पर आए तो उसे जल्द ही खिलाड़ियों तक पहुंचाया जा सकें। एगर ने मैच के बाद बताया था कि- “पावरप्ले में गेंद बाऊंड्री पर जाती है और फिर जब खिलाड़ी गेंद को उठाने जाते हैं तो आपका समय नष्ट हो जाता हैं समय को मैनेज करना काफी मुश्किल होता हैं।”

“इसलिए बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को वहां तैनात कर देना इससे आपके 10 सेकंड तो बचते हैं और ये बाद में किफायती साबित हो सकता है”। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता नजर आ रहा हैं। दरअसल हर टीम स्लो ओवर रेट के झमेले से बचना चाहती हैं। जिससे यह चीज ज्यादा मायने में तो नहीं पर मदद जरूर कर सकती हैं।

यहां देखें वीडियो-

Tags: आईसीसी, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, टी20 वर्ल्ड कप 2022,