AUS vs SL: श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के महामुकाबले में पर्थ के मैदान में होगी रनों का बारिश, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

By Twinkle Chaturvedi On October 24th, 2022
AUS vs SL: श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के महामुकाबले में पर्थ के मैदान में होगी रनों का बारिश, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 25 अक्टूबर का मुकाबला आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और श्रीलंका (SRILANKA) के बीच शाम 4ः30 बजे से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (OPTUS STADIUM) में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया जो अपना पिछलe मुकाबला न्यूजीलैंड से 89 रनों से हार कर आ रही हैं वहीं श्रीलंका अपना पिछला मुकाबला आयरलैंड से 9 विकटों से जीत कर आ रही हैं।

आस्ट्रेलिया अपने ही मैदानों पर वापसी की ओर जाना चाहेगी वही श्रीलंका अब अपने जीत का फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम रहने वाला हैं। कोई भी किसी पर भी भारी पड़ सकती हैं। इस मैच में पिच का रोल बहुत अहम रहने वाला हैं। आइए जानते हैं कि श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया के मैच में पर्थ की पिच का हाल कैसा रहने वाला हैं-

श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया पर्थ स्टेडियम पिच रिपोर्ट

श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया का मैच पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। यहां पर खेले गए पिछले मुकाबले में हमने देखा था कि यहां पर बल्लेबाजी कठिन हैं, लेकिन पिच रिपोर्ट के अनुसार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रही है और बल्लेबाज यहां फिर से बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे। विकेट पर अच्छी मात्रा में उछाल उपलब्ध है जो तेज गेंदबाजों को बीच में शॉर्ट गेंदों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

बल्लेबाज अपने शॉट खेलने के लिए इस विकेट की उछाल पर भरोसा कर सकते हैं। यहां खेले जाने वाले टी20 घरेलू मैचों में औसत स्कोर 167 रन है। ऑप्टस स्टेडियम की सीधी सीमाएं बहुत छोटी हैं और बल्लेबाज निश्चित रूप से उस क्षेत्र को निशाना बनाएंगे। अंग्रेजी बल्लेबाजों की गुणवत्ता को देखते हुए, एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला ताश के पत्तों पर हो सकता है। 25 तारीख को यहां का मौसम साफ रहेगा जिसके चलते बिना बारिश के खलल के हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आस्ट्रेलिया टीमः डेविड वार्नर, ऐरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क।

श्रीलंका टीमः पथुम निशांका, कुश्ल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, भानुक राजपक्षे, चरिथ असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करूनार्तने, भिनुरा फर्नेडो, महिश ठीकसाना, लाहिरू कुमारा।

Tags: ऐरॉन फिंच, टी20 विश्व कप 2022, दसुन शनाका, श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया,