AUS vs SL: 327 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतक ठोक मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

By Akash Ranjan On October 25th, 2022
AUS vs SL : 327 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतक ठोक मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज यानी 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और श्रीलंका (SRILANKA) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 4ः30 बजे से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (OPTUS STADIUM) में खेला गया। आस्ट्रेलिया ने अपना पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड से 89 रनों से हार गई थी, वहीं श्रीलंका अपना पिछला मुकाबला आयरलैंड से 9 विकटों से जीत कर आई थी।

बहरहाल इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया है।

श्रीलंका की पारी, 20 ओवर में 157/6

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। सलामी बल्लेबाज़ कुशल मेड्निस 6 गेंदों में 5 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद 12वां ओवर में एस्टन अगर ने डी सिल्वा को आउट किया। इसके बाद भी एस्टन अगर ने 14वें ओवर में असलंका को कैच आउट करवाया। असलंका 40 रन बनाकर रन बना कर आउट।

15वें ओवर की पांचवी गेंद पर राजपक्षे आउट हुए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर राजपक्षे पेट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए। 16वें ओवर की समाप्ति विकेट के साथ हुई।

ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान शनाका को विकेट कीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट करवाया। शनाका ने 5 गेंदे खेलकर मात्र 3 रन बनाये।18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसारंगा आउट। जोश हेजलवुड का ये मैच में पहला विकेट था। वहीं चमीका करुणारत्ने ने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, 16.3 ओवर में 158-3

158 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (11) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। 10वां ओवर लेकर आए वणिंदो हसरंगा, इस ओवर में ग्लेंन मैक्सवेल ने 2 छक्के मारे और कुल 19 रन बटोरे। शुरूआती 2 विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया भी दबाव में थी लेकिन मैक्सवेल ने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए और रनों की गति को तेजी से बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया खेमे में ख़ुशी लेकर आए। 10 ओवर के बाद 85 रन हो गए।

चमीका करुणारत्ने ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा विकेट हासिल किया। ये विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर के नाम होना चाहिए, जिन्होंने बॉउंड्री लाइन पर इस कैच को पकड़ा। धीमी गेंद पर मैक्सवेल ने हवाई फायर किया, गेंद को पकड़ते समय फील्डर पीछे जा रहे थे लेकिन उन्होंने अपने पैरों को संतुलित किया और खुद को संभाला। इसके बाद

AUS vs SL : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), एस्टन अगर, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड

श्रीलंका की प्लेइंग 11 : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमार

Tags: आस्ट्रेलिया, ऑप्टस स्टेडियम, टी20 वर्ल्ड कप, श्रीलंका,