मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया किस मिलना चाहिए ऋषभ पंत की जगह टेस्ट टीम में मौका, इस दिग्गज का कर दिया इंग्नोर

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
ऋषभ पंत (मोहम्मद अजहरुद्दीन)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। गौरतलब है कि उनका रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बाल बाल बचे थे। दुर्घटना में उनके शरीर पर कई बड़ी चोटें आई हैं, जिनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। ऋषभ पंत की रिकवरी में अभी काफी समय लगेगा, वह सीरीज तो क्या वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके बाद चर्चा है कि उनकी जगह टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। इसको लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है।

ये खिलाड़ी होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा

‘ऋषभ पंत के साथ काफी बुरा हुआ। भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में हैं। मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे। ईशान किशन भी ऋषभ पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते हैं और वह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं। भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह की विविधता की जरूरत है।’

सूर्यकुमार यादव को लेकर कही ये बात

अजहरुद्दीन ने सूर्यकुमार यादव के लिए कहा कि

‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसे में टीमों को नियमित सफलता हासिल करने के लिए हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत होगी। सिर्फ कप्तान ही नहीं मैं चाहूंगा अलग प्रारूप के कोच भी अलग हो।’

दरअसल, अजहरुद्दीन सूर्यकुमार यादव की पारी से काफी खुश हैं। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की वकालत की। आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन साल 1990 से 1998 तक लगभग एक दशक तक भारत के लिए खेलने वाले तथा 221 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं।

Tags: मोहम्मद अजहरूद्दीन, सूर्यकुमार यादव,