AUS-L vs WI-L: शेन वॉटसन की तूफ़ान में उडी वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने 8 विकेट से जीता मैच

By Akash Ranjan On September 25th, 2022
AUS-L vs WI-L: शेन वॉटसन की तूफ़ान में उडी वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने 8 विकेट से जीता मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का 17वां मुकाबला आज यानी 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स ( AUS-L vs WI-L) के बीच खेला गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) के लगातार दो मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाए थे। वहीं वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) की बात करें तो इस टीम के भी दो मैचों पर पानी फिर गया था।

वही इस मैच में वेस्ट इंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडीज की टीम 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाई। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने महज 15.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना कर मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की पारी, 20ओवर 178-6

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की शुरआत बेहद ख़राब रही, सलामी बल्लेबाज़ विलियम पर्किन्स महज 6 गेंदों में 9 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद ड्वेन स्मिथ और देवनारायण ने पारी को संभाला। लेकिन देवनारायण बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों पर 28 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की पारी को सँभालने और ड्वेन स्मिथ का साथ देने कप्तान किर्क एडवर्ड्स मैदान में आये। लेकिन ड्वेन स्मिथ की ताबड़तोड़ 33 गेंदों पर 65 रन की पारी समापत हुई। इसके बाद कप्तान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 33 गेंदों पर 46 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की पारी 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब रही।

ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की पारी, 15.1 ओवर 184-2

179 रनो का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की शुरुआत बेहद शानदार जानदार रही। दोनों सलामी बल्लेबाज़ शेन वॉटसन और एलेक्स डूलन ने शनदार तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन ने 50 गेंदों पर 88 रनो की पारी खेली। जिसमे 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

एलेक्स डूलन ने 30 गेंदों पर 56 रनो की पारी खेल कर आउट हुए। जिसमे 6 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इसके बाद रही सही कसार बेन डंक और कैलम फर्ग्यूसन ने पूरी कर दी। बेन डंक ने तूफानी 9 गेंदों पर 21 रन बनाये और कैलम फर्ग्यूसन ने 4 गेंदों पर 11 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 8 विकेट से मैच जीता दिया।

ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लेजेंड्स प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स- शेन वॉटसन, कैमरन व्हाइट, कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, जॉर्ज हॉरलिन, जॉन हेस्टिंग्स, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, डिर्क नानेस।

वेस्ट इंडीज लेजेंड्स- ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, ब्रेन लारा, नवीन स्टीवर्ट, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, डेंजा हयात, सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, क्रिश्मर संतोकी, डैरेन पॉवेल।

Tags: ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, वेस्टइंडीज लेजेंड्स,