AUS-L vs BAN-L: आखिरी ओवर में ब्रैड हैडिन ने 20 रन बना कर जीताया, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 3 से दी मात

By Akash Ranjan On September 18th, 2022
AUS-L vs BAN-L: आखिरी ओवर में ब्रैड हैडिन ने 20 रन बना कर जीताया, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 3 से दी मात

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS) में आज रविवार 18 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) और बांग्लादेश लीजेंड्स (AUS-L vs BAN-L) के बीच इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर शाम 7:30 बजे खेला गया। दोनों टीमों ने इस सीरीज में अब तक एक भी जीत का स्वाद नहीं चखा था।

वहीं, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। जिसके ज़वाब में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने

बांग्लादेश लीजेंड्स की पारी, 20ओवर में 158-9

बांग्लादेश की ओर से नजीमुद्दीन और मेहराब हुसैन ने ओपनिंग की। पहले ही ओवर में ब्रेट ली ने नजीमुद्दीन को आउट कर दिया। नजीमुद्दीन का कैच शेन वॉटसन ने लिया। जबकि आफताब अहमद 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। 6 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। बांग्लादेश ने 17वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन पूरे कर लिए।

ए कपाली और मो. हुसैन 20 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवां विकेट धीमान घोष का गिरा। हेस्टिंग्स की बॉल पर फ़र्ग्युसन ने धीमान का कैच लिया। जबकि 14वें ओवर में नज़मुस सादत का कैच वॉट्सन ने लिया।

उन्हें स्मिथ ने बोल्ड किया। जबकि सातवां विकेट अबुल हसन के रूप में गिरा। उन्हें हैडिन ने रन आउट कर दिया। ​​​​​आठवें विकेट के रूप में मोहम्मद शरीफ़ को शेन वॉट्सन ने बोल्ड कर दिया। जबकि नौवें विकेट के रूप में डोलार महमूद को रियर्डन ने LBW आउट कर दिया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 159-7

159 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी की शुरूआत शेन वॉटसन और कैमरून व्हाइट ने की। कैमरून व्हाइट महज़ 3 गेंद खेल कर 1 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद कैलम फर्ग्यूसन के साथ कप्तान ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन कप्तान बड़ी पारी खेलने में नाक़ाम रहे और 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद कैलम फर्ग्यूसन भी 20 गेंदों पर 24 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की विकेट पत्तो जैसी झड़ गई, और एक वक़्त पर लगा की बांग्लादेश की टीम इस मैच को अपने पाले में छीन लेगी। लेकिन मैदान पर आये ब्रैड हैडिन ने मैच का रुख बदल दिया। ब्रैड हैडिन ने 37 गेंदों में शानदार 58 रन की पारी खेली। और अंतिम ओवर में 20 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को जीत का स्वाद चखा दिया।

AUS-L vs BAN-L दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स– एल: शेन वॉटसन (कप्तान), कैमरून व्हाइट, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक (विकेटकीपर), ब्रैड हॉज, नाथन रियरडन, जॉन हेस्टिंग्स, जेसन क्रेजा, ब्रेट ली, डिर्क नानेस, चाड सेयर्स।

बांग्लादेश लीजेंड्स– तुषार इमरान, अब्दुर रज्जाक, शहादत हुसैन (c), धीमान घोष (wk), मोहम्मद शरीफ, नजीमुद्दीन, आलोक कपाली, आफताब अहमद, अबुल हसन, डोलर महमूद, नज़्मुस सादात।

Tags: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज,