Asia Cup 2022: रोहित और द्रविड़ के सामने खड़ी हुई मुसीबत, दो मैच, दो ओवर और एक जैसा हाल…

By Satyodaya On September 7th, 2022
Asia Cup 2022: रोहित और द्रविड़ के सामने खड़ी हुई मुसीबत, दो मैच, दो ओवर और एक जैसा हाल…

Asia Cup: भारतीय टीम को अब ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी आशा किसी को भी नही थी। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम अलग ही फॉर्म में नजर आ रही थी, पर भारतीय टीम के दावेदार के तौर पर एशिया कप में पहुंची थी और शुरुआत भी काफी मजेदार की थी, लेकिन अचानक अब उसका फाइनल मुकाबले में पहुंचना कठिन लग रहा है। पाक के बाद टीम को अब श्रीलंका से भी हार का सामना करना पड़ रहा है। भारत की हार में उन दो ओवरों की मुख्य भूमिका है, जिनको सबसे मुख्य माना जाता है।

लगातार 2 बार हार

बीते रविवार 4 सितंबर को रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारतीय टीम को पाक ने 5 विकेट से मात दी है। इसके बाद बीते मंगलवार को भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तकरीबन 10 माह के बाद भारतीय टीम पहली बार 2 टी20 मैच हारी। संयोग से पिछले बार भी कुछ ऐसा दुबई में हुआ था। इन दोनों मैच में पहले बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम हारी. वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में था और इस एशिया कप 2022.

2-2 के स्कोर में वहीं हाल

बीते साल उस हार का सबसे बड़ा कारण भारत की बेकार बल्लेबाजी थी. इसी तरह इस बार भी बल्लेबाजी को कोसा जा सकता है। पर बैटिंग के अतिरिक्त बहुत सी दिक्कतें आई है. ये बड़ी समस्या 19वां ओवर. टी 20 क्रिकेट में (ODI में भी) किसी स्कोर के सेव करते हुए 19वें ओवर को सबसे मुख्य माना जाता है. यदि 19वां ओवर बढ़िया निकलता है, तो 20वें ओवर में वहां की स्थिति कुछ अच्छी हो सकती है, पर लगातार दो मैचों में भारत ने ये गलती कर दी।

भुवनेश्वर से हुई चूक

ये दोनो ही मैच एक टाइम में काफी समानता थी और सबसे अधिक दुख इस समानता की वजह से ही है। दोनों मैचों के19वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी और सबसे धारदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से करवाए। पर बीते कुछ महीनों में डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर बड़े हथियार साबित हुए थे, पर दबाव वाले मैच में दोनों ही बार वो मात खा गए। 20वां ओवर युवा पेसर अर्शदीप ने भुवनेश्वर की तुलना में कराया और दोनों बार 7-7 रन बनाने में उन्होंने हैरान कर दिया। ये सवाल हो रहा है कि इस बार क्या कप्तान ने अर्शदीप को ये जिम्मेदारी न देकर गलती की?

इसे भी पढ़ें-PAK vs AFG: पाकिस्तान को हरा कर अफगानिस्तान रच देगी इतिहास? प्लेइंग-XI में कप्तान नबी कराएँगे इस खिलाडी की दोबारा एंट्री

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाक, भारत, भारतीय टीम, श्रीलंका,