IND vs PAK: पाकिस्तान ने पॉइट्ंस टेबल में मजबूत कर ली अब अपनी स्थिति, भारत के लिए फाइनल का सफर हुआ मुश्किल

By Twinkle Chaturvedi On September 5th, 2022
ASIA CUP, IND vs PAK: भारत से पिछली हार का बदला लेकर पाकिस्तान ने मजबूत कर ली अपनी स्थिति, जानें सुपर-4 पाइंट्स टेबल में अब किसका पलड़ा हैं भारी

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच  4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था। दोनों ही टीमें हार के लिए तैयार ही नहीं थी। अंत तक चले इस मैच में आखिरकर पाकिस्तान ने 5 विकटों से जीत प्राप्त कर ही ली। आइए इस जीत के बाद सुपर-4 पाइंट्स टेबल का हाल जानते हैं।

एशिया कप 2022 सुपर-4 पाइंट्स टेबल

एशिया कप 2022 के सुपर-4 पाइंट्स टेबल में पाकिस्तान (PAKISTAN) ने आज अपने शानदार जीत से नंबर-2 की पोजिशन हासिल कर ली हैं। टीम 1 मैच में 1 जीत 2 पाइंट्स और +0.126 के रन रेट के साथ इस वक्त दूसरे पायदान पर हैं। वहीं पहले पायदान पर श्रीलंकाई (SRILANKA) टीम ने अपनी पहली जीत से अभी भी नंबर-1 की कुर्सी पकड़ी हुई हैं। वहीं हार के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  -0.126 के रन रेट के साथ तीसरे पायदान और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN)  खाते में -0.589 की रन रेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

बाबर आजम की टीम ने चटा दी भारत को धूल

एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। जिसका बदला लेते हुए पाकिस्तान ने आज सुपर-4 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से ही हरा दिया हैं। आज पाकिस्तान की शुरूआत गेंदबाजी से बिल्कुल भी शानदार नहीं रही थी। उनके पिछले मैच के  सबसे बड़े हीरो नसीम शाह की आज भारतीय बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की।

फिर उसके बाद बाबर आजम की टीम ने वापसी करते हुए खेल में बनती नजर आई। लेकिन पिर भी भारत ने 182 रनों का पहाड़ सामने रख दिया था। बाबर आजम के विकेट के गिरने से टीम फिर से मुसिबत में नजर आ रही थी। लेकिन मोहम्मद रिजवान एक तरफ से अपना काम करते हुए नजर आए।

आज एक बार उन्होने ऐसी पारी खेली जो पाकिस्तान को जीत दिलाकर ही मानी। रिजवान ने आज 71 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद आसिफ अली और मोहम्मद नवाज के कैमियो ने जीत दिलवा ही दी।

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर आजम, भारत बनाम पाकिस्तान, मोहम्मद रिजवान,