IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी गेंदबाज़ी! टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में हुआ बड़ा बदलाव

By Akash Ranjan On September 4th, 2022
IND vs PAK: महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी गेंदबाज़ी! टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में हुआ बड़ा बदलाव

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एक बार फिर आमने-सामने है। ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है और सुपर-4 की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) ने पाक को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की थी और इसके बाद भारत ने हांगकांग को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई तो वहीं, पाकिस्तान ने भी हांगकांग को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की है।

अब आज यानी रविवार यानी 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने है। टीम इंडिया, पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी और कोशिश करेगी कि इस बार भी वो पाक को पटखनी दे। इस बार मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है। इस महामुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें रहने वाली हैं।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीता टॉस! पहले चुनी गेंदबाज़ी

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट की जंग सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहती है, दोनों ही देशों में इस खेल को लेकर गजब का जुनून दिखाई देता है। जिसका संचार खिलाड़ियों पर भी होता है, लिहाजा भारत-पाक का क्रिकेट मैच किसी आम मुकाबले से कहीं बढ़कर है।

टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल से लेकर पिछले साल के टी20 विश्वकप की कई यादें फैंस ने दिल और दिमाग में छाई हुई है। बात की जाए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अबतक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की तो अबतक इन दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है, जिसमें से टीम इंडिया ने 8 बार जीत हासिल की है।

जबकि पाकिस्तान के पक्ष में नतीजा सिर्फ 2 बार गया है। पिछले रविवार को भी भारतीय टीम ने 5 विकेटों से जीत हासिल की रही, ऐसे में अबकी बार भी भारत का पलड़ा ही भारी नजर आने की संभावना है। हालांकि पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला हांग-कांग से 155 रनों के बड़े मार्जिन से जीता है, ऐसे में नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

भारत और पाकिस्तान मैच में दोनों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज।

Tags: एशिया कप 2022, टीम इंडिया, भारत और पाकिस्तान,