Asia Cup खेलने से पहले भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

By Satyodaya On August 23rd, 2022
Asia Cup खेलने से पहले भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए यूएई रवाना हो चुकी है। जहां पर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को मैच खेलने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान के गुरुर को चूर कर दिया है। दरअसल भारतीय टीम ने अभी हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है और क्लीन स्वीप कर दिया है। जिसमें भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

भारतीय टीम ने आखिरी वनडे सीरीज का मैच जीतकर बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस दौरान पाकिस्तान का गुरुर चकनाचूर कर दिया है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 13 रनों से आखिरी वनडे सीरीज के मैच में जीत दिलाई है।

जिंबाब्वे के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों ने जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है तभी टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम कर पाई है। शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए हैं तो वहीं अक्षर पटेल और दीपक चहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। शुभमन गिल ने 130 रनों की नाबाद पारी खेली है। तो वही ईशान किशन ने 50 रनों की शानदार पारी के लिए जिसके चलते भारतीय टीम ने 13 रनों से वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया है।

भारतीय टीम ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप से पहले ही सामने आई टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी, टूट सकता है जीत का सपना

T20 वर्ल्ड कप से पहले ही सामने आई टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी, टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना

भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है‌ उन्होंने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। दरअसल भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को एशिया कप का मैच खेलने वाली है। उससे पहले ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दरअसल पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं जिसमें 54 मैच अपने नाम किए हैं इसी बीच भारतीय टीम ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल भारतीय टीम ने भी ज़िंबाब्वे के खिलाफ 54 मैच जीत लिए हैं।

Read More-एशिया कप खेलने से पहले ही भारतीय टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, कोच Rahul Dravid हुए कोरोना पॉजिटिव

Tags: एशिया कप, केएल राहुल, जिंबाब्वे, भारतीय टीम, वनडे सीरीज,