IND vs PAK: 10 विकेट से मिली हार का बदला लेने भारत उसी मैदान पर करेगी पाकिस्तान पर पलटवार, जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

By Twinkle Chaturvedi On August 28th, 2022
IND vs PAK: 10 विकेट से मिली हार का बदला लेने भारत उसी मैदान पर करेगी पाकिस्तान पर पलटवार, जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

भारत बनाम पाकिस्तानः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में शुरू हो चुका हैं। पहला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का पहला धमाकेदार मैच भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम 2021 टी20 विश्व कप में मिली 10 विकेट के हार का बदला लेने मैदान में उतरती नजर आएगी, और दुबई का मैदान वही मैदान हैं जहां पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी। आइए भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले इस अहम मैच की पिच रिपोर्ट हम आपको बताते हैं-

भारत बनाम पाकिस्तान दुबई स्टेडियम पिच रिपोर्ट

भारत बनाम पाकिस्तान दुबई स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। दुबई की पिच पर भारत ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली हैं। पाकिस्तान ने यहां पर 28 मुकाबले खेले हैं जिसमे से टीम ने 11 में हार और 16 में जीत हासिल की हैं। यानि कि पाकिस्तान की टीम को अंतराष्ट्रीय मुकाबलों का इस मैदान में अच्छा खासा अनुभव हैं। आपको बता दे भारत के पाकिस्तान से 10 विकेट की पिछली हार इसी मैदान में मिली थी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है और मैच के आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। पेसर अच्छी उछाल और गति से लाभ उठा सकते हैं जो सतह प्रदान करता है और पहले विकेट लेता है। पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। स्पिन के ओवर महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि पिच एक अच्छा टर्न देती है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में यह देखा गया है कि कुल का पीछा करने वाली टीमों को बचाव पक्ष की तुलना में अधिक सफलता मिली है। ओस का असर यहां के खेलों के नतीजों पर भी पड़ता है, इसलिए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा।

भारत और पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान टीम– बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान. इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी।

Tags: पिच रिपोर्ट, बाबर आजम, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,