Asia Cup 2023 में महिलाओं ने रचा इतिहास, बढ़ाई तिरंगे की शान, बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी की अपने नाम

By Sameeksha dixit On June 22nd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में महिलाओं ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है की भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. बता दें की, इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को हरा दिया. अब जब महिलाओं ने एशिया कप (Asia Cup 2023) अपने नाम कर लिया है तो मेंस क्रिकेट टीम से कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. आइए आपको बताते हैं की कैसा रहा पूरा मैच.

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया गाड़े झंडे, किया जीत का एलान

एक वक़्त था जब महिलाए क्रिकेट खेलती थी तो उनको ट्रोल किया जाता था. महिलाओं के क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता था. लेकिन अब पुरुषों के बराबर महिलाओं को अधिकार मिलने लगा है. उनके ऊपर भी BCCI खुलकर पैसा खर्च करता है.

महिलाओं को ही आगे बढ़ाने के लिए WPL की भी शुरुवात की गई थी. इस साल मार्च के महीने में इसका आयोजन हुआ था. फ़िलहाल तो इस वक़्त हर तरफ सिर्फ और सिर्फ एशिया कप की चर्चा हो रही है. जहां एक तरफ मेंस क्रिकेट टीम WTC फाइनल हार कर घर आ गई वहीं अब महिलाओं ने एशिया कप (Asia Cup 2023) जीतकर इतिहास रच दिया.

महिला क्रिकेट टीम ने देश का नाम किया रोशन

बता दें की, अब महिला क्रिकेट टीम की वाहवाही हर तरफ हो रही है. इस के साथ बता दें की, बांग्लादेश बनाम भारत का शानदार मैच हुआ. सबसे तो भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी उसके बाद बांग्लादेश भी फाइनल में पहुँच गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मैच में भारत की तरफ से एक स्टार प्लेयर भी रही हैं. हांग कांग के खिलाफ भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) जीत की हीरो रहीं थीं. श्रेयंका ने इस मैच में 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में कहाँ पर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, इस दिन बैठक में होगा बहुत बड़ा फैसला

Tags: एशिया कप 2023, महिला क्रिकेट टीम,