Asia Cup 2023 के फाइनल में भारत ने बनाई जगह, रच दिया इतिहास, अब ट्रॉफी उठाने को है तैयार

By Sameeksha dixit On June 21st, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: जहाँ एक तरफ पुरुषों का का एशिया कप शुरू होने वाला है. वहीं अब दूसरी तरफ महिलाएं शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिसके बाद से अब महिला क्रिकेट टीम सुर्ख़ियों में छाई हुई है. बता दें की, हांगकांग में इन दिनों एशियाई क्रिकेट परिषद महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. आइए आपको बताते हैं की आगे क्या होने वाला है.

Asia Cup 2023 में महिला क्रिकेट टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

महिला इंडिया-ए समेत कुल आठ टीमों के बीच वीमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया के मैचों पर बारिश हावी दिखाई दी है. वैसे तो महिलाओं की क्रिकेट टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

19 जून को मैच हुआ था जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब इंतज़ार किया जा रहा है तो बस दूसरे फाइनलिस्ट का. एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबले को लेकर सभी उत्सुक हैं.

एशिया कप के लिए अब महिलाओं से है पुरुषों को सीखने की ज़रूरत

मिली जानकारी के मुताबिक, अब आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) पुरुषों का भी होने वाला है. उसके लिए उन्हें अब महिलाओं से कुछ नसीहत लेने की ज़रूरत है. कहा जा रहा है की अब महिला क्रिकेट टीम पूरे फॉर्म में चल रही है.

हांग कांग के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी. यह फैसला सही साबित हुआ. बता दें कि 20 जून को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAW vs BANW) की महीला टीमों के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

 

ये भी पढ़ें: Jay Shah ने एक बार फिर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भी छिनी मेजबानी

Tags: एशिया कप, एशिया कप 2023,