Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को मिला दूसरा युवराज सिंह, भारत को अपने दम पर बनाएगा एशिया का बादशाह

By Sameeksha dixit On June 23rd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेले गए WTC फाइनल को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब था. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सवाल उठाए गए थे. बता दें की, अब टीम इंडिया को बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें एशिया कप का भी नाम है. एशिया कप 2023 को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है की, इस बार एशिया कप में युवराज सिंह का दूसरा रूप देखने को मिलेगा.

Asia Cup 2023 में होंगे वाली इस खिलाड़ी की धासू एंट्री

युवराज सिंह का जब भी नाम आता है तो लोगों को साल 2007 ज़रूर याद आ जाता है. भारतीय पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के 6 छक्के अभी तक सभी को याद हैं. युवराज सिंह ने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेश में भारत का परचम लहराया है.’

युवराज सिंह एक उमदा खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है. कहीं ना कहीं टीम इंडिया को युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी की अब ज़रूरत है. अब बताया जा रहा है की, युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी टीम को मिल चुका है. एशिया कप (Asia Cup 2023) में इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिलेगा.

आईपीएल में इस खिलाड़ी ने मचाया था कहर

वैसे तो इस बार आईपीएल ने भारत को ऐसे प्लेयर दिए हैं जिनकी तलाश टीम इंडिया को सदियों से थी. धोनी युवराज जैसे प्लेयर नहीं थे टीम के पास. अब टीम इंडिया को आईपीएल के ज़रिए कोलकाता के धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह मिले हैं.

रिंकू सिंह आईपीएल में कहर मचा दिया था. एक वक़्त था जन रिंकू को कोई जानता नहीं था. लेकिन आईपीएल के बाद से ही ऐसी खबरे आने लगी की उनको टीम इंडिया में जल्दी ही जगह मिलने वाली है. अब एशिया कप (Asia Cup 2023) में रिंकू सिंह भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: एशिया कप में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का तोड़ दिया दिल, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई वापसी

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप 2023,