Asia Cup 2023 पर पहली बार खुल कर बोले कोच राहुल द्रविड़, पाकिस्तान को लिया आड़े हांथों

By Sameeksha dixit On July 26th, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज होने वाला है. इसको लेकर अब BCCI और टीम इंडिया के प्लेयर जमकर मेहनत कर रहे हैं. बता दें की, वैसे तो टीम इंडिया इन वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. वहां टीम इंडिया के ज्यादातर प्लेयर अपने शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब एशिया कप की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. बता दें की, टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद इस बार सभी को है. लेकिन पाकिस्तान अपनी टांग अड़ाने से बाज नहीं आ रहा है. आइए आपको बताते हैं की इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा है.

Asia Cup 2023 से पहली टीम इंडिया के हेड कोच ने पाकिस्तान को किया टारगेट

जब से एशिया कप की बात शुरू हुई है तब से पाकिस्तान कुछ न कुछ कर रहा है. पाकिस्तान ने पहले हाइब्रिड मॉडल मानने से साफ़ इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान ने कहा था की वो वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा.

फ़िलहाल तो अब पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए तो तैयार है और चार मैच पाकिस्तान में होने वाले हैं. लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की पाकिस्तान ने कहा है की चार मैच एक ही शहर में होंगे.

पाकिस्तान की सारी चल होंगी नाकामयाब

एशिया कप में पाकिस्तान जितनी चाले चलने की कोशिश कर रहा है वो सब नाकामयाब होने वाली हैं. इसके पीछे का कारण है की टीम इंडिया अब पाकिस्तान को कोई ऐसा मौका ही नहीं देने वाली है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Asia Cup 2023) ने भी अब एशिया कप पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है की,

“शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आपको पाकिस्तान से तीन बार खेलने के लिए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना होगा। एक समय में एक कदम बढ़ाना होगा, मैं अपनी मुर्गियों को बहुत अधिक गिनने में विश्वास नहीं करता. मुझे पता है कि हम पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल से खेलने जा रहे हैं, इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.”

 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: एशिया कप में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का तोड़ दिया दिल, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई वापसी

Tags: एशिया कप 2023, राहुल द्रविड़,