Asia Cup 2023 से पाकिस्तान को दिखाया गया बाहर का रास्ता, PCB अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल में की आनाकानी, अब भुगतना पड़ेगा अंजाम

By Sameeksha dixit On June 22nd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर काफी वक़्त से विवाद छिड़ा हुआ है. कुछ वक़्त पहले खबर आ रही थी की की पाकिस्तान के मेजबानी को लेकर जो विवाद चल रहा था वो अब सुलझ गया है और हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही देशों में मैच खेला जाना था. भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ़ इनकार कर दिया था. इसलिए भारत के जितने भी मैच होने वाले हैं वो श्रीलंका में होते. एल्किन अब पाकिस्तान ने फिर से एक नया बवाल खड़ा कर दिया है.

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान ने फिर से किया बवाल, PCB को लगाया गया किनारे

मिली जानकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष ने आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर फिर से बवाल खड़ा कर दिया है. कहा जा रहा है की, एशिया कप 2023 के आयोजन पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इसके आयोजन को नकार दिया है. पहले के आयोजन के मुताबिक,  4 मैच पाकिस्तान में होने थे और बाकी के मैच श्रीलंका में होने जा रहे थे.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नए अध्यक्ष ने जमकर काटा हंगामा

बताया जा रहा है की, जका अशरफ ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर जमकर हंगामा काटा है. उन्होंने ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है की,

मैं पहले ही इस हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका हूं. क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं. एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा तो यहीं होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें: Women’s Emerging Asia Cup में भारतीय महिलाओं ने बांग्लादेश को दी पटखनी, 31 रनों से हराकर एशिया कप 2023 पर जमाया Team India ने कब्जा

Tags: एशिया कप 2023, पाकिस्तान,