Asia Cup 2023 से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को दिखाया गया बाहर का रास्ता, अब नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी
Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुवात जल्दी ही होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है ये हर कोई जानना चाहता है. बता दें की, टीम इंडिया वैसे तो इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. वहां टीम इंडिया जमकर प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर भी अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. रोहित शर्मा और किंग कोहली दोनों को भले ही दूसरे ODI में आराम दिया गया हो लेकिन इसके पहले दोनों ने इतिहास रच दिया था. फिलहाल तो अभी अगर एशिया कप की बात की जाए तो दो दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है.
Asia Cup 2023 से कटा केएल राहुल का पत्ता, अब नहीं मिलेगी टीम में जगह
मिली जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल आईपीएल में एक मैच के दौरे बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ में चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया था और वो सर्जरी के लिए लन्दन चले गए थे.
फ़िलहाल अब केएल राहुल अपनी फिटनेस की और लौट रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है की केएल राहुल को एशिया कप (Asia Cup 2023) का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. इसी के साथ आयरलैंड दौरे के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है.
अभी दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी को लेकर बना हुआ है संशय
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी दोनों खिलाड़ियों की वापसी पर संशय बना हुआ है. इसी के साथ एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुवात होने वाली है. ऐसे में अब टीम इंडिया के परिपेक्ष से अच्छे खिलाड़ियों का टीम में होना बेहद ज़रूरी है.
बता दें की, श्रेयस और केएल राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. हालाँकि, केएल राहुल अक्सर अपनी फिटनेस का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद है की जल्दी ही वो एक दम फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को मिला दूसरा युवराज सिंह, भारत को अपने दम पर बनाएगा एशिया का बादशाह
Tags: एशिया कप 2023, केएल राहुल,