Asia Cup 2023 में अगर पाकिस्तान ने नहीं की शिरकत, तो टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का टूट सकता है सपना

By Sameeksha dixit On June 24th, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर फिर एक बार बवाल शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. बता दें की, इसके पहले यह तय हुआ था की, एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. इस मॉडल की माने तो, कुछ मैच पाकिस्तान में होने थे और कुछ श्रीलंका में.

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की वजह से टीम इंडिया फंस सकती है मुसीबत में, अब ये होने वाला है

बता दें की, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संभावित अगले अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तान और श्रीलंका में सितंबर को होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए नजम सेठी के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को ठुकरा दिया है. अब बवाल मचा हुआ है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भावी अध्यक्ष जका अशरफ की वजह से टीम इंडिया मुसीबत में फंस सकती है. भारत पाकिस्तान का पड़ोसी मुल्क है और एशिया कप का अहम हिस्सा है ऐसे में सवाल उठ रहे हैं की भारत पर इसका कितना असर पड़ सकता है.

पाकिस्तान में मैच नहीं खेलना चाहता भारत

मिली जानकारी के मुताबिक, हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की सह मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे. BCCI ने कड़े शब्दों में कह दिया था की पाकिस्तान में टीम इंडिया मैच खेलने नहीं जाएगी. इसलिए सारे मैच अब श्रीलंका में खेलने की बात हुई थी.

बता दें की, अब जब पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल से पीछे हट रहा है तो ऐसे में कहा जा रहा है की, वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसलिए भारत कुछ प्रतिशत इसका असर पड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पाकिस्तान को दिखाया गया बाहर का रास्ता, PCB अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल में की आनाकानी, अब भुगतना पड़ेगा अंजाम

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप 2023,