Asia Cup 2023 में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, तीनों मैचों की डेट का हुआ ऐलान

By Sameeksha dixit On June 16th, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला WTC फाइनल भारत के हांथों से फिसल चुका है. एशिया कप 2023 को लेकर अब बड़ा और अहम ऐलान हो गया है. एशिया कप के आयोजन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. पहले माना जा रहा था कि एशिया कप एक सितंबर से शुरू होकर 17 तारीख तक चलेगा. लेकिन अब खबर आई है की यह मुकाबला 31 अगस्‍त को खेला जाएगा.  बता दें की, एशिया कप का सबसे हॉट मैच माना जाने वाला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब कोघ इसकी डेट भी आ गई है.

Asia Cup 2023 का ये मैच होने वाला बेहद ही शानदार

एशिया कप (Asia Cup 2023) भारत के परिपेक्ष से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इस साल भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर BCCI अभी से तैयारियों में जुट गया है. बता दें की, एशिया कप का पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार होगा.

भले ही भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हार गया हो लेकिन आगामी टूर्नामेंट में भारत कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इस बार के एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान के अलावा, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और नेपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं.

18 दिन तक चलने वाला है ये बड़ा टूर्नामेंट

बता दें की, एशिया कप (Asia Cup 2023) 18 दिन तक चलेगा और कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. बताया जा रहा है की, 3 सितंबर को रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच माह मुकाबला खेला जा सकता है. ये दोनों के मैच के लिए सभी उत्सुक रहते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा. जिसमें पहले चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसी के साथ भारत और पाकिस्तान का मैच सिर्फ श्रीलंका में ही खेला जाएगा टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, KL होंगे बाहर!

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप 2023, टीम इंडिया, पाकिस्तान भारत बनाम,