Asia Cup 2023 में खेलने जा रही ये 6 टीमें, भारत के ग्रुप में इन 3 टीमों को मिली जगह

By Sameeksha dixit On June 23rd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप जो लेकर जो बवाल चल रहा था फ़िलहाल वो अब खत्म हो गया है. एशिया कप को लेकर अब सभी बहुत उत्सुक हैं. बता दें की, एशिया कप कहाँ होगा इसकी डेट भी फाइनल हो गई साथ ही यह भी बताया जा रहा है की टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. BCCI ने सख्त रुख अपनाया था और कहा था की टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. आइए आपको बताते हैं की इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) कैसा होने वाला है.

Asia Cup 2023 होने वाला है बेहद ही खास, टीमें जोरो-शोरो से कर रही तैयारी

बता दें की, एशियाई क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में और 9 श्रीलंका में होंगे. इस घोषणा के बाद एक चीज़ साफ़ हो गई है की भारत बनाम पाकिस्तान के जो भी मैच हैं वो सिर्फ और सिर्फ श्रीलंका में होंगे.

श्रीलंका में शानदार मैच का आयोजन होगा. इसी के साथ बता दें की, जो विवाद बीते दिनों चल रहा था वो गतिरोध पिछले सप्ताह समाप्त हुआ जब जय शाह की अगुआई वाले एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है.

भारत पाकिस्तान होंगे एक ही ग्रुप में

मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को दो ग्रुप में बाटा गया है. भारत पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में होंगे और अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एक ग्रुप में होंगे. नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है.

इस बार नेपाल को खेलता देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. बता दें की, पिछली बार एशिया कप की ट्रॉफी श्रीलंका के हांथो में गई थी. इस बार टीम इंडिया से लोगो को काफी उम्मीदें है क्योंकि वर्ल्ड कप भी नज़दीक है.

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान की इस हरकत से मचा हड़कंप, क्या श्रीलंका में नहीं होगा इस बार एशिया कप, फिर बदला वेन्यू

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप,