Asia Cup 2023 में 1 या 2 नहीं बल्कि इतनी बार होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए कब खेले जायेंगे मैच

By Sameeksha dixit On June 13th, 2023
Pakistan

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. लेकिन अब एशिया कप 2023 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके अलावा श्रीलंका में भी कुछ मैच होंगे. एशिया कप में सबसे हॉट मैच अगर किसी टीम के बीच होने वाला है तो वो टीम भारत-पाकिस्तान. हर कोई जानना चाहता है की इन देशों के मैच कब कहाँ और कैसे होंगे. आइए आपको बताते है की भारत-पाकिस्तान का मैच कितनी बार खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 में इन दोनों देशों की सबसे हॉट टीमें इस होंगी आमने-सामने

होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी होने वाली है. हालाँकि, पाकिस्तान इसकी मेजबानी करेगा लेकिन टीम इंडिया सोच समझकर टीम को मैदान में उतरना होगा. हाल ही में हुए WTC फाइनल में टीम इनिया की प्लेइंग 11 विफल नज़र आई.

इसी के साथ अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी सवाल उठाए थे. बता दें की, एशिया कप में BCCI नहीं चाहता की कोई भी चूक हो. इसीलिए सारे इंतजामात पहले से ही किए जा रहे हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को मजबूत बनाया जा रहा है.

दोनों मुल्कों की टीमें एक ही ग्रुप में है

मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं. जिसके चलते दोनों टीमें के बीच मुकाबला खेला ग्रुप में ही एक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है.

बता दें की, अगर दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती है तो इन दोनों टीमें के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वैसे तो पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में ही एशिया कप के मैच होने वाले हैं. इन मैचों का सर अब वर्ल्ड कप पर भी पड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, हार्दिक भी नहीं अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप, टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान,