Asia Cup 2023 से पहले अफगानिस्तान से भिड़ने जा रहा पाक, जानिए पूरा शेड्यूल

By Sameeksha dixit On August 2nd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज जल्दी ही होने वाला है. इस बार एशिया कप सभी देशों के परिपेक्ष से महत्वपूर्ण होने वाला है. इसके पीछे का कारण है आगामी वर्ल्ड कप. वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से हो जाएगी. लेकिन इसके पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान आंने-सामने टकराने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं की आखिर क्या होने वाला है.

Asia Cup 2023 से पहले अफगानिस्तान की होगी बड़ी टक्कर, दिख जाएगी पाकिस्तान की तैयारी

मिली जानाकारी के मुताबिक, एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने जितना ड्रामा किया है उतना कभी भी किसी देश ने नहीं किया है. पाकिस्तान अपनी शर्तों के अनुसार एशिया कप करवाना चाहता था. कहीं वो हाइब्रिड मॉडल पर राज़ी नहीं तो कही टीम इंडिया के पाकिस्तान ना आने को लेकर उसको मिर्ची लग रही थी.

फ़िलहाल तो अब वो एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया से भिड़ने से पहले अफगानिस्तान से  भिड़ने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान की तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें की, पाक और अफगानिस्तान के बीच का ये मैच एक अहम किरदार अदा करेगा.

इस दिन होगा दोनों टीमों के बीच पहला मैच

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहले दो मैच 22 और 24 अगस्त को हंबनटोटा में खेले जाएंगे. जबकि बताया जा रहा है की, तीसरा 26 अगस्त को कोलंबो में होगा. ये मैच भी दोनों टीमों के परिपेक्ष से महत्वपूर्ण साबित होगा.

इसी के साथ जानकारी मिली है की, 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में एशिया कप (Asia Cup 2023) का उद्घाटन मैच होगा. चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मैच श्रीलंका कु धरती पर खेले जाएंगे. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के लिए भी सभी उत्सुक हैं.

 

ये भी पढ़ें: NZ vs SL: ग्लेन फिलिप्स ने एशियाई चैंपियंस श्रीलंका की लगाई लंका, तूफानी शतक जड़ कर मचाया कोहराम, जश्न का VIDEO हो रहा वायरल

Tags: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023,