एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, लगातार नजरअंदाज हो रहे इन दो खिलाडियों को आख़िरकार मिला मौका

By Akash Ranjan On August 20th, 2022
SL vs BAN: टॉप-4 की ओर कदम बढ़ाने के लिए दसुन शनाका के पास एकलौता मौका, ऐसी होगी प्लेइंग 11 जीत की गारंटी पक्की

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगमन के लिए अब एक ही हफ्ता बचा है। यूएई में 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। जहां टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर रही हैं वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Team) ने भी अपने दल की घोषणा कर दी है। टीम चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 के लिए 20 खिलाड़ियों का चुनाव किया है और टीम की कमान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में सौंपी है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है और किसको नजरअंदाज किया है।

श्रीलंका टीम के स्कॉड का हुआ ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 का मेजबान है। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में ही होना था लेकिन फिर वहां की आर्थिक स्थिति के चलते एशिया कप को श्रीलंका से यूईए में शिफ्ट किया गया है, जबकि इसका मेजबान श्रीलंका ही होगा। श्रीलंका ने अन्य टीमों के मुकाबले अपने स्क्वॉड का ऐलान सबसे बाद में किया। भारत पाकिस्तान समेत सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है।

दो नये खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कमान दशुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में दी गयी है तो वहीं दो ऐसे भी खिलाड़ियों को स्कॉड में शामिल किया गया है जिसने नेशनल टीम की तरफ से अबतक डेब्यू भी नहीं किया है।

चामिका फर्नेंडो और मथीशा पथिराना दो ऐसे ही खिलाड़ी है जिन्हें बिना डेब्यू के ही एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए स्कॉड में शामिल किया गया है। उनके अलावा टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा और कम अनुभवी है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये एशिया कप में अपना बेस्ट दिखा पाते हैं या नहीं।

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका की 20 सदस्यीय टीम

दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयवक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

Tags: एशिया कप 2022, दासुन शनाका, श्रीलंका टीम,