ASIA CUP, AFG vs BAN: बांग्लादेश को मसलने के बाद, सर्वाधिक रन और विकेट वाली सूची में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का छाया जलवा

By Twinkle Chaturvedi On August 31st, 2022
ASIA CUP, AFG vs BAN: बांग्लादेश को मसलने के बाद, सर्वाधिक रन और विकेट वाली सूची में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का छाया जलवा

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में हो चुका हैं। टूर्नामेंट के दो धमाकेदार मुकाबले हमें शुरूआत में ही देखने मिले गए हैं। इस टूर्नामेंट का तीसरा धमाकेदार मैच अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच 30 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान के सामने रखा था। अफगानिस्तान ने 7 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई हैं। इस मैच के बाद सर्वाधिक रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी ज्यादा बदलाव आ गए हैं।

हजरतुल्लाह बने नंबर-1 बल्लेबाज

अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह बनें नंबर-1

आज अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी करते हुए हजरतुल्लाह (HAZRATULLAH) ने 23 रनों की पारी खेली, उनकी यह पारी बड़ी तो नहीं थी, लेकिन उन्हें एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर-1 की पोजिशिन दे दी हैं। हजरतुल्लाह 2 मैचों में 60 रनों का साथ नंबर-1 की पोजिशन पर हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर इब्राहिम जद़रान (IBRAHIM ZADRAN) 57 रन के साथ हैं। तीसरे नंबर पर अफगानी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (REHMANULLAH GURBAZ)  51 रनों के साथ हैं। चौथे नंबर पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मोसादेक होसैन (M. HOSSAIEN) 48 रनों के साथ हैं। और पांचवें नंबर पर आज अपनी विस्फोटक पारी से अफगानिस्तान को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज नजीबुल्लाह जद़रान (NAJJIBULLAH ZADRAN) अपने 45 रनों के साथ हैं।

मुजीब उर रहमान बने नंबर-1 बल्लेबाज

अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान (MUJIB UR REHMAN) ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेय अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जिससे वो सर्वाधिक विकेट लेने वाली सूची में नंबर-1 पर आ गए हैं। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (BHUVENSHWAR KUMAR) अपने 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

तीसरे नंबर पर अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी (FAZALHAQ FAROOQI) 3 विकेट के साथ हैं। चौथे पायदान पर भारतीय ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) 3 विकेट के साथ हैं। वहीं पांचवें पायदान पर हैं राशिद खान (RASHID KHAN) ने आज अपने 3 विकटों से जगह बना ली हैं।

Tags: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2022, मुजिब उर हरमान, राशिद खान, हजरतुल्लाह,