ASIA CUP, SL vs AFG: सर्वाधिक रन से लेकर सर्वाधिक विकेट, ओपनिग मैच में बने इन महत्वपूर्ण आंकड़ो पर डालें एक नजर

By Twinkle Chaturvedi On August 28th, 2022
श्रीलंका

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में हो चुका हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) बनाम अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (MO. NABI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

अफगानी टीम अपने फैसले पर पूरी तरह खड़ी उतरती नजर आई। श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगान टीम ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकटों से जीत हासिल कर ली हैं। आइए आपको इस जीत के बाद एशिया कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-

एशिया कप 2022 के ओपनिंग मैच में गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक रन

एशिया कप 2022 में गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक रन

एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। टूर्नामेंट की शुरूआत होते ही मोहम्मद नबी (MOH.NABI) की टीम ने अपना जौहर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 106 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने ज्यादा दबाव ना लेते हुए अपना खेल दिखाना शुरू किया। रहमनुल्लाह गुरबाज (RAHMANULLAH GURBAZ) ने आज 18 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलवाई।

रहमनुल्लाह एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर-1 स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्क्षा (BHANUKA RAJPAKSA)  38 रनों के साथ हैं। वहीं तीसरे पायदान पर हजरतुल्लाह (HAZRATULLAH) 37 रनों की नाबाद पारी के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

फजलहक फारूकी ने अपने नाम किए सबसे ज्यादा विकेट

एशिया कप का पहला मुकाबले में आज श्रीलंका सिर्फ 105 रन पर ही ढेर हो गयी। फजलहक फारूकी (FAZALHAQ FAROOQI) ने एक शानदार शुरूआत अपनी टीम को दी। फारूकी ने पहले ही ओवर में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को आऊट कर श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी। फारूकी ने आज पहले मैच में 3.4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं। फारूकी ने 3.00 की इक़ॉनमी से गेंदबाजी कर अपना यह बॉलिंग फिगर पूरा किया हैं।
वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर हैं। आज उनको अपने शानदार स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे पायदान पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (MOH. NABI) हैं, नबी ने 3.50 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे पायदान पर अफगानी गेंदबाज मुजीब उर रहमान (MUJIB UR REHMAN) हैं। मुजीब ने 6.00 की इकॉनमी से 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
Tags: एशिया कप 2022, फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान,