ASIA CUP 2022: एशिया कप 2022 में वापस से हुंकार भरने के लिए तैयार हैं भारतीय टीम, यह 16 खिलाड़ी भारत के खिताब को बरकरार रखने के लिए दिखाएगी दम

By Twinkle Chaturvedi On August 4th, 2022
रोहित शर्मा क्यों कर रहे हैं इस फॉर्म में चल रहे प्रतिभाशाली ऑलरांउडर को नजरअंदाज, ऐसे में बर्बाद हो जाएगा करियर

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का इंतजार क्रिकेट फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। लगभग 2 साल के अंतराल के बाद यह टूर्नामेंट वापसी कर रहा हैं। 27 अगस्त 2022 से यह टूर्नामेंट यूएई (UAE) में शुरू होने वाला हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ खेलते हुए नजर आने वाली हैं। भारत पिछले एशिया कप 2018 की विजेता रही हैं, इस साल टूर्नामेंट में भारत की कोशिश अपने खिताब को बरकरार रखने की होगी। एशिया कप 2022 के लिए अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई हैं। आज आपको भारत के संभावित 16 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं।

एशिया कप 2022 के लिए संभावित भारतीय टीम

 अनुभवी बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरेगी भारत

एशिया कप 2022 का मंच सज चुका हैं। 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही हैं। एशिया कप में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। कप्तानी के साथ-साथ रोहित टीम की ओपनिंग की जिम्मदारी भी संभालते हुए नजर आएंगे। इस बार एशिया कप 20 ओवर यानि टी20 प्रारूप से खेला जाएगा। रोहित हाल ही में टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। कप्तानी के साथ-साथ रोहित की बल्लेबाजी टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली हैं।

केएल राहुल (KL RAHUL) जो टी20 में शानदार बल्लेबाज के रूप में स्थापित हैं, राहुल काफी समय से चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन एशिया कप में राहुल धमाकेदार वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जिनका एशिया कप में भारत के लिए रिकॉर्ड शानदार रहा हैं। विराट अभी फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने के बारे में शायद ही सोचेगी।

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जो इस वक्त टी20 प्रारूप में अपने फॉर्म से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन टीम उनको एशिया कप के लिए शामिल करने के बारे में सोच रही हैं। तभी उनको काफी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) जो हाल के दौरान में सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं, सूर्या एशिया कप में भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

यह विकेटकीपर बल्लेबाज बनेंगे एशिया कप में भारत का हिस्सा

एशिया कप 2022 में विकेटकीपिंग की जिम्मादारी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की संभालते हुए नजर आने वाले हैं। ऋषभ हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) विकेटकीपिंग के लिए दूसरे ऑप्शन के रूप में मौजूद हैं। दिनेश कार्तिक आईपीएल  से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम में वापसी करते हुए भी दिनेश कार्तिक ने अपने करतब के कई झंडे गाड़े हैं। दिनेश कार्तिक एशिया कप में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। तीसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन (ISHAN KISHAN) मौजूद हैं। ईशान अभी वेस्टइंडीज दौरे में खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो पिछले अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। ईशान विकेटकीपिंग के ऑप्शन के साथ ओपनिंग के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।

हार्दिक और जडेजा निभाएंगे ऑलराऊंडर की जिम्मेदारी

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने भारतीय टीम में वापसी करते ही अपना काम करना शुरू कर दिया। हार्दिक ने टीम में वापसी करते ही अपने करियर की पहली टी20 अंतराष्ट्रीय फिफ्टी इंग्लैंड के खिलाफ जड़ी थी। हार्दिक गेंदबाजी भी शानदार करते हुए नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे मेें हार्दिक अपने पूरे 4 ओवर डालते हुए नजर आ रहे हैं।

एशिया कप 2022 के लिए हार्दिक टीम के लिए पहले ऑलराऊंडर के रूप में मौजूद रहेंगे। रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) जो भारत के लिए 3डी प्लेयर हैं, भारत के लिए बड़े टूर्नामेंट में जडेजा ने कभी निराश नहीं किया हैं। एशिया कप मे जडेजा की मौजूदगी टीम को मजबूती देने वाली हैं।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की गेंदबाजी यूनिट

एशिया कप 2022 के भारत की गेंदबाजी यूनिट सबसे तगड़ी नजर आ रही हैं। भुवनेश्वर कुमार (BHUVI KUMAR), जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH), मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) और हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल रहेंगे। चारों ही गेंदबाज भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।

भुवनेश्वर कुमार हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। स्पिनर गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL), अक्षर पटेल (AXAR PATEL) जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही रविंद्र जडेजा भी इनका साथ देते हुए नजर आएंगे।

एशिया कप 2022 के लिए संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल।

Tags: एशिया कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,