Asia Cup 2022: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, BCCI ने तस्वीरें शेयर कर बताया नाम

By Akash Ranjan On August 26th, 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से दुबई में होने वाली है लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला अगले दिन यानि 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में खेला जाएगा। यह मुकाबला क्रिकेट जगत के सबसे बड़े राइवल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास है।

भारत की बात करें तो जहां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी टीम को खलेगी तो वहीं पाकिस्तान भी अपने सबसे बड़े हथियार शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बिना उतरेगी। हालिया कुछ महीनों में टीम इंडिया (Team India) ने इतने खिलाड़ियों को आजमाया है कि 28 अगस्त के मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसको लेकर सबके मन में सवाल है। लेकिन आज ख़ुद BCCI ने टीम इंडिया की प्लेइंग-XI पर बड़ा हिंट दे दिया है। तो आइये जानते है पूरी डिटेल्स।

BCCI ने दिया बड़ा हिंट कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज अपने ट्विटर से कुल 11 भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की है। ये सभी खिलाडी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए दुबई में है और लगातार अभ्यास में जुड़े है। अगले दो दिनों में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है ऐसे में BCCI का ये पोस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग-XI को भली भांति दर्शाता है।

इसकी एक और बड़ी ये भी कि BCCI के इस पोस्ट से भारत की सलामी जोड़ी मिडिल आर्डर ऑल राउंडर और गेंदबाज़ सभी का एकदम परफेरक्ट कॉम्बिनेशन दर्शाता है। तो आइये जानते है कौन है ये 11 खिलाड़ी।

एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की ओपनिंग जोड़ी-

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी के साथ उतर सकती है। यह और बात है कि इंजरी के बाद केएल राहुल अपनी फॉर्म की तलाश में है। जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने 3 मैच की दो इनिंग्स में 31 रन बनाए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी अपना आखिरी मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। ऐसे में BCCI की पोस्ट में यहाँ आप खुद देख सकते है, दोनों की एक साथ अभ्यास करते हुए तस्वीर।

एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की मीडिल ऑर्डर –

यहां टीम इंडिया बाकी टीमों की तुलना में ज्यादा मजबूत नजर आती है। 3 नंबर पर विराट कोहली (Viart Kohli) तो 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishav Pant) में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कोहली के फॉर्म को देखते हुए मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

छठे और 7वें नंबर पर क्रमश: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) हैं। पांड्या इन दिनों बल्ले और गेंद से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। BCCI की पोस्ट में यहाँ आप खुद देख सकते है, भारत की मिडिल ऑर्डर की एक साथ अभ्यास करते हुए तस्वीर।

एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की गेंदबाजी –

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshawr Kumar) पर तेज गेंदबाजी की कमान होगी। उनके अलावा आवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे युवा गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगाा। स्पिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के हाथों में होगी। BCCI की पोस्ट में यहाँ आप खुद देख सकते है, भारत की गेंदबाजी आक्रमण को एक साथ अभ्यास करते हुए।

एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

Tags: BCCI, एशिया कप 2022, भारत और पाकिस्तान,