Ashwin ने लगा दी रिकॉर्ड झड़ी, भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

By Sameeksha dixit On July 17th, 2023
Ashwin

Ashwin: 12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शानदार मुकबले की शुरुवात हुई. इस मुकाबले में टीम इंडिया छा गई. बता दें की, भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रन से हरा दिया है. WTC में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की ये शानदार जीत थी. इसमें रोहित-यशस्वी की शतकीय पारी ने चार चाँद लगा दिए. इसी के साथ अश्विन की गेंदबाजी ने भी इतिहास रच दिया.

Ashwin ने शानदार गेंदबाज़ी, दुश्मन के छुड़ा दिए पसीने

मिली जानकारी के मुताबिक, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे

इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए. बता दें की, इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल के बाद उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के सितारे बुलंदी पर दिखे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के इतने विकेट हुए पूरे

बता दें की, रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के इंटरनेशनल क्रिकेट में 709 विकेट हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टेस्ट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज हैं. भारत के लिए टेस्ट में दूसरा सबसे सफल गेंदबाज.

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर दो पर हैं. एक्टिव टेस्ट खिलाड़ियों में विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में हैं. अश्विन (Ashwin) ने एक बाद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है की टीम इंडिया में अब वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पक्की हो गई है.

 

ये भी पढ़ें: Mohammad Rizwan ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी, बिगड़े बोल कहा, ‘घर में घुसकर हराकर पाकिस्तान ले जाएंगे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी’

Tags: अश्विन, टीम इंडिया,