“अपनी छाती इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन भारतीय टीम का ब्लेजर पहनने…”, टी20 विश्वकप के लिए चुने जाने पर अर्शदीप सिंह ने बताई अपने दिल की बात

By Akash Ranjan On October 9th, 2022
“अपनी छाती इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन भारतीय टीम का ब्लेजर पहनने...”, टी20 विश्वकप के लिए चुने जाने पर अर्शदीप सिंह ने बताई अपने दिल की बात

टी20 विश्वकप 2022 (T20 WORLD CUP) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ऑस्ट्रेलिया पहुँच कर अभ्यास में जुट चुकी है। बीते 7 अक्टूबर की सुबह टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने सभी खिलाडियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी। जिसमें से कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी है जो पहली बार किसी आईसीसी (ICC) वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ऐसे ही भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) उन्हीं खिलाड़ियों में सबसे चमकता हुआ एक सितारा है। वहीं, हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) की ओर से एक चहल टीवी (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें अर्शदीप सिंह पहली बार वर्ल्डकप खेलने का अनुभव बताते हुए नजर आए हैं। तो आइये जानते है अर्शदीप ने क्या कहा है।

टी20 विश्वकप से पहले अर्शदीप सिंह का बयान

सिर्फ भारत ही नहीं किसी भी टीम के क्रिकेटर के लिए वर्ल्डकप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ी सम्मान की बात है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के 2 लगातार सीजन में अपना हुनर का जलवा दिखाकर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है और फिर अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अब टी20 वर्ल्डकप के मुख्य 15 खिलाड़ियों के दल में भी अपनी जगह पक्की की है।

इसी बीच आज यानि 8 अक्टूबर को बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) युजवेन्द्र चहल के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में चहल अर्श से जब पहली बार वर्ल्डकप खेलने को लेकर सवाल करते हैं तो तेज गेंदबाज कहता है कि,

“वैसे तो अपनी छाती इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन टीम इंडिया का ब्लेजर पहनने के बाद मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो गई।”

जसप्रीत बुमराह की ग़ैर मौजूदगी में अर्शदीप पर बड़ी ज़िमेदारी

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण इस टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए है। बुमराह के बाहर होने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर ही सभी भारतीय फैंस की उम्मीद टिकी हुई है। मौजूदा समय में भारतीय दल में वही एक ऐसे खिलाड़ी है जो बुमराह की परछाई की तरह टीम में उनकी जगह लेने का दमखम रखता है।

अबतक खेले गए सभी इंटरनेशनल मैचों में 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने खासा प्रभावित किया है। शुरुआत में नई गेंद के साथ स्विंग के साथ ही वह अंत के ओवर में बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाने की काबिलियत रखते हैं। अर्शदीप सिंह भारत के लिए अबतक 13 टी20 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 8 की इकॉनोमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं।

Tags: अर्शदीप सिंह, चहल टीवी, टी20 विश्वकप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम,