वनडे वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो चुके हैं भारतीय टीम के ये 3 स्टार खिलाड़ी, 2 खिलाड़ी जीता चुके हैं टीम को ICC ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On January 23rd, 2023
वनडे वर्ल्ड कप

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम के साथ सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बहुत शानदार गेम खेल रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ियों से बीसीसीआई ने मुंह मोड़ लिया है और उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया है, वह काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे थे, आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया है। वह वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं होंगे।

शिखर धवन

टीम इंडिया के कप्तान और बीसीसीआई के अधिकारियों को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बांग्लादेश दौरे के दौरान धवन बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहा है। धवन अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताएं हैं। बता दें कि अभी तक 167 मुकाबला खेलते हुए 6793 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक भी शामिल है। शिखर धवन न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल नहीं हुए हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया ने हाल ही में शिखर धवन की पारी में शानदार गेंदबाजी करते हैं। अर्शदीप पारी की शुरुआत में कातिलाना और किफायती गेंदबाजी करते हैं। वह आखिरी कुछ ओवर में टीम के लिए काफी महंगे साबित होते हैं। बता दें कि अपने टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हुए हैं। वह भी न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल नहीं हुए हैं, शायद वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं होंगे।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया घरेलू लीग रणजी में असम के खिलाफ 379 तिहरा शतक लगाने के बाद इन्हें फिर से टीम में जगह मिली है। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेलते हुए 189 रन बनाए हैं। फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं होगें।

Tags: अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन,