अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, हार्दिक पांड्या की जगह लेने को हो गए हैं तैयार

By Tanu Chaturvedi On November 25th, 2022
अर्जुन तेंदुलकर

विजय हजारे ट्रॉफी ने खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच खेले मैच में मध्य प्रदेश के गेंदबाज आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी टूर्नामेंट का एक और मुकाबला गोवा और हरियाणा के बीच कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया था। इस मैच का परिणाम बारिश के चलते वीजेडी मेथड से निकाला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 262 रन का टारगेट बनाया। जवाब में हरियाणा टीम 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी, इसी मैच में बारिश शुरू हो गई और वीजेडी मैथड से ये टाई हो गया।

हरियाणा के खिलाफ खेला शानदार मैच

इस मैच में गोवा टीम के हरफनमौला खिलाडी अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन को लेकर लोग काफी बातें कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम में अपना नाम ऊंचा कर दिया है। उन्होंने अपनी कसी गेंदबाजी से चार ओवर में हरियाणा की टीम को केवल 22 रन दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 6 गेंदों 14 रन बनाए।  साथ ही अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया।

टीम इंडिया में हो सकते हैं शामिल

टीम इंडिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ी घरेलू टीमों के बीच होने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं हाल ही में आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं है। टीम इंडिया को शानदार गेंदबाज की जरूरत है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर अपनी जगह बना सकते हैं।

गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन का टारगेट हरियाणा को दिया। इसके जवाब में हरियाणा टीम अपनी पारी के 23 ओवर ही बल्लेबाजी ही कर सकी। इस दौरान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बनाए। इसके बाद बारिश होने के कारण मैच रुकवाया गया और वीजेडी मेथड से परिणाम निकाला गया। अगर अर्जुन तेंदुलकर के इस मैच में परफॉर्मेंस को देखें तो उन्होंने सात मैचों में 4.98 के इकानॉमी से 8 विकेट हासिल किऐ हैं।

 

 

 

Tags: टीम इंडिया, विजय हजारे ट्रॉफी, सचिन तेंदुलकर,