अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन से बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को दी चुनौती, गेंद और बल्ले दोनो से मचा रहे हैं धमाल

By Adeeba Siddiqui On November 25th, 2022
अर्जुन तेंदुलकर

भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में हर एक मुकाबले में किसी न किसी खिलाड़ी का घातक प्रदर्शन सबका दिल जीत रहा है. बीते दिन यानी 23 नवंबर को गोवा और हरियाणा के बीच भिड़त देखने को मिली. इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाली जिसके चलते मुकाबले का निर्णय वीजेडी मैथड के सहारे लिया गया. गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 262 रनों की पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य को चेज करने उतरी हरियाणा की टीम 154 रनों तक पहुंच सकी और इस दौर टीम ने 5 विकेट गवाए की तब तक बारिश की खलल पड़ गई जिसके चलते वीजेडी मैथड का इस्तेमाल किया गया और मैच टाई हुआ. लेकिन इस मुकाबले में गोवा के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोर ली.

अर्जुन तेंदुलकर का घातक प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी में बीते दिन हुए गोवा बनाम हरियाणा का मुकाबला भलेही बारिश के कारण टाई हुआ मगर इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने खूब सुर्खियां बटोरी. अर्जुन ने गोवा की तरह से हरियाणा के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

इस मुकाबले में अर्जुन ने 4 ओवर डाले और महज 22 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाया. वहीं उनका इकोनॉमी रेट 5.50 का रहा. अर्जुन ने इन 4 ओवरों में से एक मेडन ओवर डाला. वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 गेंदों का सामना कर 14 रन जड़े, जिसमें चौका चक्का भी शामिल था.

हरियाणा बनाम गोवा मैच का हाल

भारतीय युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर एक अच्छे खिलाड़ी बन कर उभर रहे हैं और इस बात का प्रमाण वो विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दे रहे हैं. बीते दिन यानी 23 नवंबर को गोवा और हरियाणा के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली. गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों का लक्ष्य हरियाणा के सामने रखा, वहीं इस दौरान टीम ने 9 विकेट गंवाए.

गोवा द्वारा दिए गए लक्ष्य को चेज करने उतरी हरियाणा की टीम 23 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन पर थी की तभी बारिश ने दरस्तक दे दी. बारिश के कारण मैच को रोका गया और बारिश के रुकने का इंतजार किया गया लेकिन फिर बारिश के न रुकने पर वीजेडी मैथड का इस्तेमाल किया गया जिसके जरिए मैच का फैसला हुआ और मैच टाई रहा.

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, विजय हजारे ट्रॉफी,