W,W,W,W…..लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 से पहले परेशानी में डाला, डेब्यू अब तो हो गया तय

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
अर्जुन तेंदुलकर

भारतीय युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और शायद यही वजह है जो उन्हें कई बार ट्रोल होना पड़ता है और यही वजह है की लोग उनसे ज्यादा उम्मीदें रखते हैं. अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में वो अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उनका हालिया प्रदर्शन देखते हुए उनके ट्रोलर्स हैरान रह गए हैं.

गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन बेहद किफायती साबित हो रहे हैं और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम के लिए काफी किफायती साबित हो रहे हैं. अर्जुन के इस घातक प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके कोच युगराज सिंह का हाथ हैं जिन्होंने उन्हें कड़ी मेहनत कराते हुए उनके हुनर को निखारा है.

अर्जुन तेंदुलकर का दमदार प्रदर्शन

भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर गोवा की ओर से खेलते हुए अपना दमखम दिखा रहे हैं. उनका धमाकेदार प्रदर्शन हार किसीको को प्रभावित कर रहा है और वो टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो रहा है. अब तक अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

गेंदबाजी के साथ वो बल्लेबाजी में भी उभर रहे हैं. 23 नवंबर को गोवा हरियाणा के बीच के मुकाबले में अर्जुन ने गोवा की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों का सामना किया था और 14 रन जड़े थे जिसमें उनके बल्ले से एक छक्का और एक चौका भी शामिल था. अर्जुन के इस घातक प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया है.

आईपीएल में मिल सकता है डेब्यू का मौका

आईपीएल 2023 से पहले अर्जुन का ये बेहतरीन फॉर्म उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को करीबन 2 साल से अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन एक भी मैच अब तक खेलने का मौका नहीं दिया है.

इस साल आईपीएल 2023 के लिए उन्हें रिटेन कर लिया है ऐसे में कयास हैं की इस साल आईपीएल के मुकाबलों में अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका आखिर कार मिल ही जाएगा. अर्जुन का हाल का फॉर्म और प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहा तो उन्हें और ऊंचाइयां हासिल होंगी.

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, आईपीएल 2023, विजय हजारे ट्रॉफी,