सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के कॉम्बो पैक को 16 महीने से नहीं मिला पा रहा एक भी मौका, टीम इंडिया की नईया डुबो रहे भारतीय चयनकर्ता

By Akash Ranjan On November 21st, 2022
भारत

भारत ने दुनिया को बहुत से ऐसे क्रिकेटर दिए जिन्होंने इस खेल में बड़े मुकाम हासिल किए और कर भी रहे हैं। ऐसा ही टीम इंडिया (TEAM INDIA) के दो पूर्व ओपनर रहे जिसने हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई। यह दोनों जब ओपनिंंग के लिए मैदान पर उतरते थे तो क्रिकेट प्रेमी और उनके फैंस तूफानी बल्लेबाजी देखने को बेताब रहते। नाम तो आपने सुना ही होगा- सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) और वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG)।

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान हासिल किए। ऐसा ही एक और युवा बल्लेबाज है इन दोनों दिग्गजों का कॉम्बो पैक माना जाता है जिसकी बल्लेबाजी में सचिन सहवाग की झलक दिखती है लेकिन वह पिछले 17 महीने से टीम से बाहर चल रहा है।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में सिलेक्टर्स ने इन 3 Players को किया इग्नोर, टीम में नहीं दी जगह

इस बल्लेबाज़ को कहा जाता था सचिन और सहवाग का कॉम्बो पैक

पृथ्वी शाॅ का जन्म मुंबई के ठाणे में हुआ था। वह तीन साल के छोटे उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। पृथ्वी शाॅ ने सबसे कम उम्र में दिलीप ट्राॅफी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। पृथ्वी शाॅ ने हैरिस शिल्ड मैच खेलने के दौरान शॉ ने 330 गेंदों ने 556 रनों बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

पृथ्वी शाॅ ने रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू कर शतक बनाया था। इसके बाद से उनकी तुलना भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी।

डेब्यू मैच ही बन गया अंतिम मैच

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम पृथ्वी शाॅ को मिला। उनको श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया और उन्होंने 25 जुलाई 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अभी तक पृथ्वी शाॅ ने भारत के तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

इंटरनेशनल क्रिकेट के दबाव को पृथ्वी महसूस नही कर पाए और जल्द ही उनको टीम से बाहर कर दिया गया। पृथ्वी शाॅ ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जबकि 2021 में वह आखिरी बार वनडे मैच में दिखे थे।

शानदार फॉर्म में है पृथ्वी शॉ

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में 2 ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर का देखने को मिला है।

पूरे सीजन में पृथ्वी के बल्ले ने जमकर आग उगला है। उनका ये प्रदर्शन यहीं तक ही नहीं रूका। उन्होंने विजय हजारे में शानदार शुरूआत दिलाई है। वहीं दूसरे मुकाबले में वो सस्ते में आउट हो गए थे।

भारतीय टीम में जगह न मिल पाने पपर निराश हैं पृथ्वी शाॅ

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर पृथ्वी शाॅ ने कहा कि,

‘मैं निराश हो गया था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन, ठीक है। जब उन्हें [राष्ट्रीय चयनकर्ता] लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत ‘ए’ के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।’

Tags: पृथ्वी शॉ, वीरेंद्र सहवाग,