एंड्रयू साइमंड्स का भारत के साथ रिश्ता हमेशा रहा खट्टा- मिट्टा, हरभजन सिंह से उनकी भिड़त दुनिया भर को हैं याद

By Shadab Ahmad On May 15th, 2022
एंड्रयू साइमंड्स का भारत के साथ रिश्ता हमेशा रहा खट्टा- मिट्टा, हरभजन सिंह से उनकी भिड़त दुनिया भर को हैं याद

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) की मौत से भारतीय क्रिकेट फैंस को भी आघात लगा है। एक बार फिर से लोगों के जेहन में एंड्रयू साइमंड्स के साथ भारत के रिश्ते को लेकर फैंस चर्चा कर रहे हैं। हम आपको आज इस लेख में बताने वाले हैं कि एंड्रयू साइमंड्स के साथ भारत के रिश्तों में कब से खटास आई और वे कब भारत के लिए दोस्त बन गए।

मंकी गेट प्रकरण ने भारत व एंड्रयू साइमंड्स के बीच रिश्ते में डाली थी खटास

क्रिकेट के चर्चित विवादों में एक ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच का मंकी गेट प्रकरण है। इसमें वर्ष 2008 में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर गई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के आलराउंडर खिलाड़ी मैदान पर लगातार टिप्पणियां किए जा रहे थे। इस दौरान सिडनी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम (INDAIAN TEAM) के स्पिनर हरभजन सिंह  (HARBHAJAN SINGH) ने उनको जवाब दे दिया था।

इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद हरभजन सिंह के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन भारतीय टीम पूरी तरह से उनके साथ खड़ी हुई और दौरा रद कर वापस भारत आने की तैयारी शुरू हो गई। बाद में हरभजन सिंह पर बैन को हटाया गया था। इसके बाद भारतीय टीम और एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) के रिश्ते समान्य नहीं रह गए थे। बाद में वर्ष 2011 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स दोस्त बन गए थे। दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी थी।

आईपीएल को बताया था माइकल क्लार्क से लड़ाई की वजह

एंड्रयू साइमंड्स  (ANDREW SYMONDS)और माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE) के विवादों की चर्चा भी क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है। अभी हाल ही एंड्रयू साइमंड ने आईपीएल को माइकल क्लार्क की दुश्मनी की वजह बताई थी। उन्होंने बताया था कि आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में वे सबसे मंहगें खिलाड़ी बने थे और इसके बाद माइकल क्लार्क उनसे चिढ़ने लगे थे।

बाद में यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उस वक्त के मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE) ने उनको टीम से बाहर कर दिया। बाद में एक प्रेस इंटरव्यू पर एंड्रयू साइमंड्स ने क्लार्क को एक अनुभवहीन कप्तान बताया था। इसके बाद माइकल क्लार्क ने वर्ष ने विश्वकप जीतने के बाद एशेज डायरी में एंड्र्र्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS)को जवाब दिया था। इसके बाद इन दोनों के रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो पाए थे।

भारतीय टीम के चहल से एंड्रयू साइमंड्स के रहे गहरे रिश्ते

एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) भारतीय टीम के विवाद के साथ कुछ अच्छे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। अभी हाल ही में युजवेंद्र चहल ने एक खुलासा किया था कि एंड्रयू साइमंंड्स ने उनको फ्रूट जूस के नशे में होटल के एक कमरे में बांध कर मुंह पर टेप लगा दिया था।

वो रात भर कमरे में बंधे पड़े रहे और सुबह होटल के कर्मचारियों ने उनको आकर खोला लेकिन इस घटना के बाद भी युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL)और एंड्रयू साइमंड्स एक अच्छे दोस्त थे। युजवेंद्र चहल उनको साइमो अंकल कहा करते थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके साथ फिशिंग का भी आंनद लिया करते थे।

 

Tags: एंड्रयू साइमंड्स, भारतीय क्रिकेट टीम, माइकल क्लार्क, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह,